YODHA Official Trailor: आगामी दिनों में आने वाली योद्धा फिल्म का ट्रेलर Dharma Production द्वारा रिलीज़ हो गया है. यह फिल्म रेस्क्यू मिशन पर आधारित है. बॉलीवुड में रेस्क्यू मिशन फिल्में हमेशा ही एक नया चुनाव होती हैं। इन फिल्मों का जलवा रिलीज से पहले ही दिख जाता है, चाहे वो छोटे हीरो हों या बड़े स्टार्स। लेकिन 2024 में एक नया अदाकार और एक नयी कहानी आने वाली है सिद्धार्थ की अदाकारी तो आपने उनकी शेरशाह मूवी ने देख ही ली होगी वो ऐसी फिल्मे बखूबी अच्छी तरह करते है. इस फिल्म के ट्रेलर के हिसाब से यह फिल्म सुपरहिट होती दिख रही है |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका मनोरंजन के एक और नए फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको योद्धा फिल्म के ट्रेलर के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ आपको इस फिल्म के रिलीज़ डेट के बारे में भी बताएँगे |
YODHA Official Trailor Review
इस फिल्म की ट्रेलर की बात करे तो फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर है. ये एक योद्धा की कहानी है जो देश को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. ट्रेलर की शुरुआत में उनका पहला लाइन हर किसी का सपना होता है अपने पापा की तरह बनना यह फिल्म इंडियन आर्मी से सम्बंधित है इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अरुण नामक व्यक्ति का रोल अदा करते दिखाई देते है. ट्रेलर में थोड़ा रोमांस जैसा लाइट सीन डाला गया है. फिर फिल्म के हीरो को ससपेंड कर दिया जाता है. और उनपर योद्धा से गद्दार का टैग लगा दिया जाता है. फिल्म की कहानी को छोटे से ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है. अरुण यानि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने आप को योद्धा साबित करते है. जहां स्टोरी होंगी एक प्लेन हाईजैक की धरती से 15000 फीट ऊपर एक एक्शन थ्रिलर स्टोरी चलती रहेगी एंड हम वो थिएटर में एंजॉय करेंगे।
YODHA Official Trailor मे हीरोइन्स की एंट्री
फिल्म में हीरो है तो हीरोइन भी है। राशी खन्ना है एंड साथ ही में है अपनी दिशा पटानी जो कि एक एयर हॉस्टेस के रोल में नजर आएगी।
YODHA Movie Release Date
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में ही फिल्म के रिलीज़ होने का जिक्र है Dharma Production द्वारा यह फिल्म 15 मार्च को भारतीय सिनेमाघर में देखने को मिलेगी, योद्धा की कहानी शायद ही किसी ने पहले देखी हो। ट्रेलर में दिखाए गए एक्शन सीन्स ने दर्शकों को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। यह फिल्म उम्मीदों को पूरा करने की क्षमता रखती है।
Conclusion
एक्शन फिल्मों में भावनात्मकता और फीलिंग्स का महत्वपूर्ण स्थान होता है। योद्धा नामक फिल्म भी इसी दिशा में जा रही है। इस फिल्म में व्यंग्य के साथ एक अद्वितीय मस्टरपीस की उम्मीद है।
इन्हे भी पढ़े
- Google Pay Sound Box अब सबको फ्री मे मिलेगा ,देखे कैसे करे बुकिंग
- Lava Agni 2 5G: लावा का यह दमदार स्मार्टफोन मात्र 809 मे मिलेगा,देखे कैसे मिलेगा
- Mahindra Thar Earth Edition: धाकड़ लुक्स के साथ नज़र आयी महिंद्रा थार, जाने सभी फ़ीचर्स
- TVS Apache RTR 310 को अब खरीदे मात्र 9000 मे,देखे इस बाइक की खास बाते
- BlackRock विश्व की सबसे पॉवरफुल कंपनी, अम्बानी, अडानी सब इनकी जेब में
- जानिए कैसे रूस, यूक्रेन से युद्ध लड़ने के बाद यूरोप का सबसे अमीर देश बन गया
- Range Rover Velar की कीमत 6.4 लाख रूपीए कम हुए, देखे क्या है इस SUV मे खास ?
- SSC CHSL kya hai? जानिए इस नौकरी के बारे में (Work profile, Foreign posting, Salary, Promotion)……