Xiaomi Electric Car SU7: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी Xiaomi ने दुनिया में पहली बार अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को पेश कर ने जा रही हे . कंपनी ने दिसंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अनवील कर दिया था. ये कार लुक और डिजाइन बहुत हद तक Porsche की कार जैसी लगती है लेकिन कंपनी ने इस कार में टॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं. कंपनी ने ग्लोबल स्तर पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को अनवील कर दिया है. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ lei Jun ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस कार की कई फोटो और फीचर्स की जानकारी दी है.
Xiaomi Electric Car SU7 कैसा है डिजाइन
कंपनी ने दो कार को ग्लोबल स्तर पर अनवील किया है. कंपनी ने SU7 और SU7 Max को अनवील किया. कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट में इस कार को अनवील किया है. SU की फुल फॉर्म Speed Ultra है, यानी कि ये कार अल्टीमेट स्पीड का एक्सपीरियंस देगी. Xiaomi SU7 एक 4-डोर इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जो 4997 एमएम लंबी, 1963 एमएम चौड़ी और 1455 एमएम ऊंची है. इस कार के व्हीलबेस 3000 एमएम है. कंपनी ने 2 बैटरी वेरिएंट के साथ इस कार को अनवील किया है.
Xiaomi Electric Car SU7 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
कंपनी की जो बेस वेरिएंट वाली कार है, उसमें 73.6 kwh का बैटरी पैक मिला है और टॉप लाइन वेरिएंट वाली कार में 101 kwh का बैटरी पैक मिलता है. कंपनी ने अपनी CTB (Cell To Body) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. कार का टॉप वेरिएंट 800 km की रेंज देने का दावा करता है.टॉप स्पीड की बात करें तो बेस वेरिएंट वाली कार 210 kmph और टॉप वेरिएंट वाला मॉडल 265 kmph की टॉप स्पीड देता है. डिजाइन की बात करें तो कार का डिजाइन लग्जरी स्पोर्ट्स कार जैसी दिखाई देता है. बता दें कि कंपनी साल 2025 में एक और मॉडल लेकर आएगी, जो 1200 km की रेंज का दावा करता है.
कार में मिलते हैं सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स
कंपनी का कहना है कि वो इस कार में ऑटोनोमस ड्राइविंग यानी कि सेल्फ पार्किंग जैसा फीचर मिलता है. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी ने सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी थी. ये कार हाई रेजोल्यूशन कैमरा, लाइडर, अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आती है.
- शाओमी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल SU7 और SU7 मैक्स को पेश किया है। कारों का डिज़ाइन खेलकूदी और पोर्श की तरह है।
- SU7 एक 4 दरवाजे वाली इलेक्ट्रिक सेडान है जिसकी लंबाई 4997 मिमी, चौड़ाई 1963 मिमी और ऊँचाई 1455 मिमी है। व्हीलबेस 3000 मिमी है।
- दो बैटरी विकल्प – 73.6 kWh बेस वेरिएंट और 101 kWh टॉप वेरिएंट। टॉप वेरिएंट 800 किमी की रेंज दावा करता है।
- बेस वेरिएंट 210 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है जबकि टॉप वेरिएंट 265 किमी प्रति घंटा करता है।
- डिजाइन एक लग्ज़री स्पोर्ट्स कार जैसा है। शाओमी 2025 में 1200 किमी रेंज वाला एक और मॉडल लाने की योजना बना रहा है।
- कार में सेल्फ-पार्किंग और अन्य स्वचालित ड्राइविंग सुविधाएं कैमरा, रडार आदि के माध्यम से सक्षम हैं।
- प्रमुख विशेषताओं में उच्च रिज़ॉल्यूशन कैमरा, लाइडार, अल्ट्रासोनिक और रडार शामिल हैं जो सहायता ड्राइविंग के लिए हैं।
सारांश में, शाओमी की नई इलेक्ट्रिक कार SU7 लंबी रेंज, उच्च गति और उन्नत स्व-ड्राइविंग सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करती है जो एक खेलकूदी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में पैक की गई हैं। ये मॉडल वैश्विक स्तर पर प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान से टक्कर लेने के लिए बनाए गए हैं।
Conclusion
Xiaomi Electric Car SU7 में किया खुलासा। इसमें काफी कुछ बेहतरीन और पावरफुल फीचर्स दी गयी है अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे है तो उम्मीद है आपको हमारा SOcial REport का ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट में हमे अपने फीडबैक जरूर दे और हर पल हर समय ऐसे ही लेटेस्ट, अपकमिंग हिंदी प्रमुख जानकारी सबसे पहले जांनने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प को जरूर ज्वाइन करें।
इन्हे भी पढ़े
- Harley-Davidson ने पेश की नई एडवेंचर बाइक, जानिए Design, Engine, Features
- Ola S1 X का 4 kWh बैटरी पैक वेरिएंट हुआ लॉन्च, तय करेगा 190 किमी की दूरी, जानिए कितनी है कीमत
- Yamaha FZ X Chrome Edition हुआ लांच, गजब का लुक देखते ही खरीदने का मन करेगा
- Mahindra XUV 300 Flex Fuel Launch Date in India, सबसे सस्ते फ्यूल से दौड़ेगी यह गाड़ी
- Hyundai i20 Sportz: Hyundai ने भारत में लॉन्च किया i20 Sportz का नया वेरिएंट, दमदार फीचर्स से है लैस, जानिए कितनी है कीमत