What Is UMANG App :- भारत अब एक नए कदम की और बढ़ चुका है। क्योकि डिजिटल दुनिया में डिजिटल का जमाना चल रहा है। जिससे कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके इसके लिए भारतीय सरकार अपना पूरा समर्थन कर रही है और काफी विकास भी कर रही है। जिससे की लोगो में जागरूकता रहे और सभी योजनाओ का लाभ ले सके।
उमंग ऐप के बारे में जरूर सुना ही होगा यह एक भारतीय ऐप है जिसमें बहुत सारी सेवाएं दी जा रही हैं, जिससे की एक ही ऐप के अंदर लोगों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए फ्रेश आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको उमंग ऐप Umang App के बारे में जानकरी देंगे और साथ ही साथ उमंग ऐप क्या है, इसके क्या फायदे एवं नुकसान हैं, इसका उपयोग कैसे करें, इसमें कौन – कौन सी सेवाएं हैं इत्यादि सभी महत्पूर्ण जानकारी है जिसके बारे में जानना जरूरी है तो इस आर्टिकल को अंतिम तक अवश्य पढ़ें |
उमंग ऐप क्या है What Is Umang App
उमंग ऐप का पूरा नाम Unified Mobile Application for New-age Governance है जिसका हिंदी में अर्थ होता है नए जमाने के शासन के लिए एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन | यह एक भारतीय ऐप है, जिसको 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च किया गया था |
यह App इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है, यह एक ऐसा ऐप है जिसको अलग तरह डिज़ाइन किया गया है, जिसमें केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा सभी सेवाएं दी जाती है इसApp से आप विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं जैसे – गैस बुकिंग करना, पैन कार्ड बनवाना, डिजीलॉकर की सुविधा आदि1800 से भी ज्यादा सेवाएं इसके अंदर है जिनका उपयोग आप कर सकते हैं |
Features of Umang App उमंग ऐप की विशेषताएं
उमंग ऐप में बहुत सारी विशेषताएं हैं जो इस App को और भी ज्यादा खास बनाता है और हमको गर्व भी है कि यह भारतीय App है। और उपयोगकर्ताओं के लिए काफी उपयोगी है नीचे उमंग ऐप की विशेषताओं के बारे में उल्लेख किया गया है।
1. कई भाषाओं का समर्थन (Multiple Languages Support) –
उमंग ऐप लगभग 23 भारतीय भाषाओं सकोमर्थन करता है जो एक विशाल नेटवर्क को जोड़ता है जो की डिजिटल भारत की एक बड़ी पहल है |
2. संगतता (Compatibility) –
यह ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ संगत है जिससे इसका उपयोग आसानी से किया जा सकता है |
3. विभिन्न सेवाएं (Range Of Services) –
इस ऐप में बहुत सी सेवाएं सम्मिलित है इसे ऑल – इन – वन ऐप कहा जाता है, इसके अंतर्गत आप बहुत सारे कार्य भी कर सकते हैं जैसे – पैसों का ट्रांजैक्शन करना, पासपोर्ट की सुविधा, इत्यादि जैसी और भी बहुत सी सेवाएं है जो आपको एक ही ऐप के अंदर मिल जाती है |
4. ग्राहक सेवा (Customer Service) –
उमंग ऐप में आपको बेहतर ग्राहक सेवा मिलती है आप अपने किसी भी समस्या को पूछ सकते हैं Help टीम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं |
5. एक्सेस करने में आसान (Easy To Access) –
यह ऐप काफी यूजर फ्रेंडली है यानी की आप इस App को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं |
उमंग ऐप का प्रयोग कैसे करें How To Use Umang App
उमंग ऐप का उपयोग करना काफी आसान है नीचे बताये गए चरणों का पालन करें
Step 1 – सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को Oppen करें उसके बाद सर्च बार पर “Umang” सर्च करें |
Step 2 – उसके बाद फिर “Install” पर क्लिक करें |
Step 3 – फिर आपको “Open” पर क्लिक करना है |
Step 4 – उसके बाद फिर आपको “Next” बटन पर या फिर “Skip For Now” पर क्लिक करें |
Step 5 – फिर आप उमंग ऐप की डैशबोर्ड पर पहुंच जायेंगे |
इस तरह से आप उमंग ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं, अब इसमें रजिस्टर कैसे करना है इसके बारे में समझते हैं |
उमंग ऐप में रजिस्टर कैसे करें How To Register In Umang App
Step 1 – आप जैसे ही उमंग ऐप की डैशबोर्ड में आएंगे वहां पर आपको “Login / Register” दिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें |
Step 2 – चूँकि आप पहली बार उमंग ऐप पर अकाउंट क्रिएट कर रहे हैं तो इसके लिए “Register here” पर क्लिक करें |
Step 3 – उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है, फिर आपको एग्री करने के लिए Terms & Conditions पर टिक करना है, फिर आपको “Register” के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
Step 4 – उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा उसे एंटर करना है और फिर “Next” बटन पर क्लिक करना है |
Step 5 – फिर आपको 6 डिजिट का MPIN सेट करना है और फिर से सेट किये गए MPIN को Confirm MPIN पर एंटर करना है उसके बाद “Next” पर क्लिक करना है |
Step 6 – उसके बाद फिर आपको एक डैशबोर्ड प्राप्त होगा Account Recovery Options जिसका फायदा यह है की यदि आप अपना पिन भूल जाते हैं तो नीचे दिए गए जो भी विकल्प हैं उनमें से किसी एक को वेरीफाई कर सकते हैं जिससे उमंग खाते को पुनर्प्राप्त करने में आपको सहायता मिल सके |
Step 7 – अगर आपको इनमें से किसी विकल्प का चयन नहीं करना है तो ऊपर दायीं ओर “Skip” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें |
इस तरह से आप उमंग ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं उसके बाद फिर All Services पर क्लिक करके इसमें मौजूद सेवाओं को देख सकते हैं एवं इसका उपयोग कर सकते हैं |
उमंग ऐप में लॉगिन कैसे करें How To Login To Umang App
उमंग ऐप में लॉगिन करना काफी आसान है इसके लिए आपको अपना नंबर दर्ज करना है जो आपने रजिस्टर करते वक्त नंबर एंटर किये थे उसके बाद फिर आपको अपना MPIN एंटर करना है | इस तरह से आप बहुत ही आसानी से उमंग ऐप में लॉगिन कर सकते हैं |
उमंग ऐप में कौन – कौन सी सेवाएं हैं What Services Are There In Umang App
1. Digilocker
इस App में आपको डिजीलॉकर एप्लीकेशन की सुविधा मिलती है जिसके अंदर आप अपने Document को सुरक्षित कर सकते हैं। आपको अलग से डिजीलॉकर एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, आप उमंग ऐप में ही इस एप्लीकेशन का लाभ उठा सकते हैं |
2. Atal Pension Yojana
अटल पेंशन योजना एक वृद्धावस्था योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष की आयु के बाद आय प्रदान की जाती है |
3. EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation)
इस सेवा के अंतर्गत उपयोगकर्ता अपने PF (Provident Fund) बैलेंस की जांच करा सकते हैं, योजना प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं, UAN के लिए आवेदन कर सकते हैं, आधार के साथ UAN जोड़ सकते हैं इत्यादि |
4. Jeevan Praman
जीवन प्रमाण एक ऐसी सेवा है जो की खासकर पेंशनभोगियों के लिए विकसित किया गया है जो RD (Recurring Deposit) सेवाओं का उपयोग करके अपने जीवन प्रमाण पत्र बनाने का एक कुशल तरीका प्रदान करता है।
इसके अतिरिक्त इसमें मौजूद सभी सेवाओं के बारे में जानने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट web.umang.gov.in (यहां क्लिक करें) में जाकर प्राप्त कर सकते हैं |
Note – उमंग ऐप के बारे में और भी अत्यधिक जानकारी के लिए हिंदी न्यूज की वेबसाइट जागरण जोश (यहां क्लिक करें) से प्राप्त कर सकते हैं .
FAQs On Umang App
Q1. उमंग ऐप का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans – उमंग ऐप का मुख्य उद्देश्य है ई-गवर्नेंस (ई-गवर्नेंस का अर्थ है सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) का उपयोग करके शासन को बेहतर बनाना) को बढ़ावा देना साथ ही साथ सभी नागरिकों को एक ही ऐप में वह सभी सुविधाएं प्रदान करना जिसका उपयोग वो करते हैं और भारत को डिजिटल बनाना |
Q2. उमंग ऐप में कितनी सेवाएँ उपलब्ध हैं?
Ans – उमंग ऐप में कुल 1,882 सेवाएं उपलब्ध है |
Q3. क्या हम UMANG ऐप से पैसे निकाल सकते हैं?
Ans – उमंग ऐप में मौजूद EPFO सेवा के माध्यम से आप अपने पीएफ खाते में मौजूद पैसे को निकालने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके साथ ही उमंग ऐप में आपको पीएफ निकासी अनुरोध की स्थिति को ट्रैक करने की अनुमति भी देता है।
Q4. क्या उमंग ऐप सुरक्षित है?
Ans – उमंग ऐप का उपयोग करना सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसे भारत सरकार के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) द्वारा विकसित किया गया है, किन्तु यहां समझने वाली एक और बात है की कोई भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होती हैं |
इसलिए उमंग ऐप का उपयोग करने के लिए कुछ सावधानियों को बरतनी चाहिए जैसे – मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, ऐप को लॉगिन करने के लिए सार्वजनिक वाई – फाई का उपयोग न करें इत्यादि |
Q5. क्या उमंग ऐप का उपयोग करना मुफ्त है?
Ans – हाँ, उमंग ऐप में मौजूद सेवाओं का उपयोग करना मुफ्त है आपको केवल इस ऐप डाउनलोड करके इसमें रजिस्टर करना है |
आपने क्या सीखा What Have You Learned
इस आर्टिकल में आपने सीखा की उमंग एप क्या है, इसकी क्या विशेषताएं हैं इसका उपयोग कैसे करें और इसमें कौन-कौन सी सेवाएं दी गई है इत्यादि तो उमंग App सभी उपयोगकर्ताओं के लिए एक लाभकारी एप्लीकेशन है, जिसके अंतर्गत आपको बहुत सारी सेवाएं मिलती हैं जिसका उपयोग करके आप अपने राज्य के अंतर्गत उन सभी सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं | इसके साथ ही हाल ही में उमंग ऐप के अंदर और भी सेवाएं जोड़ी गयी है जिससे उपयोगकर्ता सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सके |
मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई यह जानकारी आपलोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी और आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिले होंगे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो या इससे संबंधित आपके पास कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं | अतः इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें ताकि उन्हें भी उमंग ऐप के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके, इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी एवं लेटेस्ट जानकारियों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को अवश्य ही विजिट करें धन्यवाद !