Vivo Y100t: Vivo ने Vivo Y100t 5G नाम से नया स्मार्टफोन घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन कई बार लीक्स में भी आ चुका था। यह Vivo Y100 सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। सीरीज में इससे पहले Vivo Y100 और Y100i भी लॉन्च हो चुके हैं। Y100t 5G की बात करें तो फोन में मीडियाटेक का Dimensity 8200 चिपसेट आता है जो कि एक पावरफुल प्रोसेसर कहा जाता है। फोन में 6.64 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले है जिसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। आइए जानते हैं इसका प्राइस, और सभी फीचर्स।
Vivo Y100t 5G specifications
Vivo Y100t 5G में 6.64 इंच का IPS LCD पैनल दिया गया है। जिसमें FHD प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जैसा कि पहले बताया है, फोन को MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट से लैस किया गया है। फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें रियर में 64 मेगापिक्सल OIS सपोर्ट वाला कैमरा है जो कि मेन कैमरा है। साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया गया है।
डिवाइस में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है। फोन को व्हाइट, और ब्लू कलर्स में पेश किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में NFC सपोर्ट भी है। फोन के डाइमेंशन 164.58 x 75.8 x 8.79mm हैं और वजन 200 ग्राम है।
Vivo Y100t 5G Features
Camera Quality
अब यह मोबाइल की कैमरा के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको सेल्फी के लिए 16MP की कैमरा मिल जाती है इसके साथ ही यह स्मार्ट कुछ है मैं 64MP का कैमरा देखने को मिल जाती है इसके अलावा आप लोग यह मोबाइल फोन में 4K में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
Display Quality
इस मोबाइल पर डिस्प्ले की बात करें जिसमें काफी अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले मिलती है जो 6.64 इंच की Super IPS LCD Display इस स्मार्टफोन में दिया गया है और इसके प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass लगाई गई है जिससे यह मोबाइल फ़ोन टूटने से बचाती है और इसमें 120hz की Refresh Rate भी दी गई है।
Vivo Y100t 5G price
Vivo Y100t 5G का प्राइस अभी कंपनी की ओर से कंफर्म नहीं किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम दी गई है और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। जल्द ही इसके प्राइस डिटेल्स का कंपनी की ओर खुलासा किया जा सकता है। फोन को 23 फरवरी से Vivo की चीनी वेबसाइट से प्रीबुक किया जा सकेगा। यह खरीद के लिए JD.com, और Tmall जैसे ऑनलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध होगा।
Conclusion
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Vivo Y100t 5G के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी Vivo Y100t 5G के बारे में जानकारी मिल सके।
इन्हे भी पढ़े
- Lava Z34:आ गया Lava Z34 डिजाइन और स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें लॉन्च से पहले सब कुछ
- OPPO F25 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, इस फोन के पीछे लड़किया हुई पागल, जाने क्या हे एसा खाश इस फ़ोन में
- OnePlus Nord CE 3 Lite 5G: OnePlus यूजर्स के लिए गुड न्यूज oneplus के इस फ़ोन में मिल रहा भारी डिस्काउंट
- Best 5G Smartphone Under 15000: ये 5 स्मार्टफोन, मिलते हैं तगड़े फीचर्स के साथ जाने क्या हे खाश
- Asus Zenfone 11 Ultra: 12GB रैम और 65W चार्जर के साथ, भारत में जल्द लॉन्च होगा,देखे कीमत
- Honor ने भारत में लॉन्च किया ईयरबड्स, 2,000 से कम में एक अच्छा विकल्प