Upcoming Smartphone March 2024: एक नया फोन खरीदने की जरूरत महसूस हो रही है तो ये खबर आपके लिए ही है। अगले महीने मार्च में नथिंग से लेकर शाओमी के फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। आइए जल्दी से अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट पर जल्दी से एक नजर डाल लें-
Upcoming Smartphone March 2024 में लॉन्च होंगे ये फोन
Samsung Galaxy F15 5G (लॉन्चिंग डेट- 4 March 2024)
सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए अगले महीने Galaxy F15 5G को लॉन्च करेगी। कंपनी फोन को 4 मार्च को लॉन्च करने जा रही है।फोन की लॉन्चिंग डेट के साथ कंपनी ने फोन के की स्पेक्स को लेकर भी जानकारी दी है।
Galaxy F15 5G स्पेक्स
- प्रोसेसर– MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट
- अपडेट– 4 साल के ओएस और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट
- बैटरी-6000mAh
- डिस्प्ले– सुपर एमोलेड स्क्रीन
Nothing Phone 2a (लॉन्चिंग डेट- 5 March 2024)
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन भारत में 5 मार्च को लॉन्च होना है। इसके लॉन्च से पहले कंपनी लगातार इसे टीज कर रही है। फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को लेकर भी जानकारी मिली है।
Nothing Phone 2a के स्पेक्स
- प्रोसेसर– Mediatek Dimensity 7200 Pro चिपसेट
- रैम– 12GB + 8GB रैम सपोर्ट
Nothing Phone 2a के संभावित स्पेसिफिकेशन
- Display: 6.7-inch Full HD+ OLED display with a 120Hz refresh rate
- Processor: Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- Camera: 50MP + 50MP dual rear cameras, 32MP front camera
- RAM: 8GB, 12GB
- Storage: 128GB, 256GB, 512GB
- Battery: 4700mAh
- OS: Android 13
realme 12+ (लॉन्चिंग डेट- 6 March 2024)
रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए realme 12+ लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस सीरीज में realme 12+ को टीज करना शुरू कर दिया है। नए फोन को कंपनी 6 मार्च को लॉन्च करने जा रही है।
realme 12+ (स्पेक्स)
- कैमरा– realme 12+ 5G Optical Image Stabilization सपोर्ट के साथ Sony LYT600 सेंसर
- डिजाइन-फर्स्ट एवर फ्लैगशिप लग्जरी वॉच डिजाइन वाला फोन
Xiaomi 14 (लॉन्चिंग डेट- 7 March 2024)
Xiaomi 14 फोन को भारतीय ग्राहकों के लिए 7 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है। इस फोन की पहली लुक भी सामने आ चुकी है। हालांकि, फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर अभी जानकारियां नहीं आई हैं।
इस फोन को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि फोन चीन वेरिएंट जैसे स्पेक्स के साथ आ सकता है।
Xiaomi 14 के संभावित स्पेसिफिकेशन
- Display: 6.36-inch (1200×2670)
- Processor: Snapdragon 8 Gen 3
- Front camera: 32MP
- Rear camera: 50MP + 50MP + 50MP
- RAM: 8GB
- Storage: 256GB
- Battery capacity: 4610mAh
- OS: Android 14 + HyperOS operating system
- GPU: Adreno 750
vivo T2x 5G (लॉन्चिंग डेट- March 2024)
डिस्प्ले– Vivo T2x 5G स्मार्टफोन 6.58-इंच FHD+ डिस्प्ले, 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
प्रोसेसर– वीवो के इस फोन को MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज– वीवो का यह फोन 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा– Vivo T2x 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8MP फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
ओएस– Vivo T2x स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस FunTouch OS 13 पर रन करता है।
बैटरी– वीवो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वीवो का यह फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
कलर– यह फोन मरीन ब्लू, ऑरोरा गोल्ड और ग्लिमर ब्लैक कलर ऑप्शन पर आता है। हालांकि, अब इस फोन को दो नए कलर ऑप्शन Black Gladiator और Sunstone Orange में खरीद सकेंगे।
आज के आर्टिकल में आपको Upcoming Smartphone March 2024 बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको Upcoming Smartphone March 2024 जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें। और इसी तरह टेक्नोलोजी जगत से न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें।
इन्हे भी पढ़े
- Xiaomi 14 Ultra: देखे स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत
- Itel P40 Plus Offer: 7000 mAh बैटरी और शानदार कैमरा वाला स्मार्टफोन पर 6800 का डिस्काउंट
- Realme 12+5G: धूम मचाने आया रेडमी का बेहद सस्ता स्मार्टफोन, जाने क्या हे नए फीचर्स
- Infinix Zero 30 5G Offer: 256जीबी स्टोरेज ओर 108 MP वाला स्मार्टफोन हुआ 2 हजार सस्ता,जल्द ऑफर का फायदा लीजिए
- Realme Narzo N53: Realme का यह फ़ोन मिल रहा है सस्ते दाम पर केवल ₹2,024 में। जाने पूरी डिटेल
- Xiaomi Pad 6S Pro Launch: 120W की फास्ट चार्जिंग और धांसू लुक वाला Xiaomi का नया टैबलेट, इसी महीने होगा लॉन्च