Upcoming IPO 2024: सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान पांच कंपनियां अपने Upcoming IPO लॉन्च करेंगी. इन इश्यू में से 4 मेनबोर्ड आईपीओ हैं, जबकि एक एसएमई कैटेगरी का है. इन पांचों प्रस्तावित आईपीओ के जरिए कंपनियां बाजार से कुल करीब 27 सौ करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं. मेनबोर्ड आईपीओ के शेयर जहां बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे तो एसएमई आईपीओ के शेयर एमएमई प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे.
सप्ताह की शुरूआत एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ (Park Hotels IPO) से होगी. भारत की आठवीं सबसे बड़ी होटल श्रृंखला का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 फरवरी को खुलेगा और निवेशक 7 फरवरी तक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 147-155 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. . एक लॉट में 96 शेयर हैं. आईपीओ में 600 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू और 320 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है के लिए बोली लगा सकते हैं. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के आईपीओ के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 70 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
Upcoming IPO जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) का आईपीओ 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. इश्यू के जरिए कंपनी 570 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ में 1.12 करोड़ नए शेयर जारी होंगे, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए मौजूदा शेयर होल्डर्स और प्रमोटर्स 108 करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों की बिक्री भी करेंगे. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
राशि पेरिफेरल्स आईपीओ
7 फरवरी को ही राशि पेरिफेरल्स (Rashi Peripherals) आईपीओ खुलेगा. निवेशक 9 फरवरी तक इस शेयरों के लए बोली लगा सकते हैं. 600 करोड़ के इस आईपीओ का प्राइस बैंड 295-311 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ की लिस्टिंग 14 फरवरी को हो सकती है. ग्रे मार्केट में राशि पेरिफेरल्स का अनलिस्टेड शेयर 85 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक
7 फरवरी को कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक (Capital Small Finance Bank) का आईपीओ खुलेगा. इसे 9 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. 523 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 450 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे, जबकि 1,561,329 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 445 रुपये से 468 रुपये प्रति शेयर है.
एपेक्स सोलर आईपीओ
एपेक्स सोलर का पब्लिक ऑफर 8 फरवरी को एसएमई सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. 64.8 लाख शेयरों वाले इस आईपीओ का प्राइस बैंड 115 रुपये प्रति शेयर है. इश्यू का लगभग 50% क्यूआईबी के लिए, 35% रिटेल इनवेस्टरों के लिए और शेष 15% एनआईआई इनवेस्टरों के लिए आरक्षित है.
डिस्क्लेमर :
यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. SocialReport.in की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.
इन्हे भी पढ़े