UP Police Paper Leak: हाल ही में हुए उत्तरप्रदेश कांस्टेबल परीक्षा के पेपर लीक होने पर मुखयमंत्री योगीजी ने हाल ही में अपने भाषण में कहा “अब वो न घर के रहेंगे न ही घाट के” कार्यवाई ऐसी होगी की सालो याद रखी रहेगी क्योकि हम जब कार्यवाही करते है वो नजीर बन जाती है ऐसा उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगीजी ने कहा और उत्तरप्रदेश पुलिस कर्व्यवाही में जुट गयी और कही गैंग्स को धर लिया गया |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ट्रेंडिंग न्यूज़ के एक और फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको उत्तरप्रदेश मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा की गयी कार्यवाही की बारे में बतायंगे की कैसे उन्होंने उत्तरप्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक आरोपियों को सजा दिलाने का कठोर निर्णय लिया |
योगी सरकार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है और अगले 6 महीने में एग्जाम दोबारा करवाने की बात कही गई है। सरकार ने युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए कठोर कार्रवाई करने का दृढ़ संकल्प लिया है।
कारवाही की तैयारी
यूपी एसटीएफ ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा में छात्रों की नकल करने में मदद करने वाले लोगों के लिस्ट तैयार है। इसके साथ ही, गिरफ्तार आरोपियों के पास पेपर किस नेटवर्क से पहुंचा, इस पर भी एसटीएफ तैयार है।
गुरु बचन के गैंग की तलाश
गाजियाबाद से गिरफ्तार महिला अभ्यर्थी को नकल कराने वाले गुरु बचन के गैंग के लीडर मोनू मालिक और कपिल मालिक की तलाश तेजी से की जा रही है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है।
नीरज नाम के शख्स का नेटवर्क
लखनऊ के कृष्णानगर में, नीरज नाम के शख्स का भी नेटवर्क खंगाला जा रहा है। एक अभ्यर्थी सत्य अमन को नीरज ने ही पेपर दिया था, ऐसे कई लोगो को ऑनलाइन माध्यम से ढूंढा जा रहा है |
Conclusion
युवाओं के साथ अन्याय होना एक राष्ट्रीय पाप है। हमें ऐसे तत्वों के खिलाफ खड़े होकर उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप दी लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते है |
इन्हे भी पढ़े
- सादी वर्दी में IPS Abhishek Verma हापुड़ SP ने की चेकिंग,पार्किंग वाला बोला कायदे में रहो…
- खुशखबरी! UP Police परीक्षा हुई निरस्त, 6 महीने के अन्दर होगा Exam, योगी जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
- ‘फोटो 2, नाम 2, प्रवेश पत्र 2 लेकिन इंसान 1’ फर्ज़ीवाड़े में यह युवक सबका बाप निकला
- बीजेपी महिला MLA पर भड़के IPS अधिकारी, MLA पर खालिस्तानी बोलने का लगा इल्जाम
- Pixel 8 Smartphone ‘Made in India’, Google के स्मार्टफोन भारत में ही बनेंगे, गूगल कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
- Realme Narzo 70 Pro: 50MP का कैमरा ओर 16 जीबी रेम वाला यह धातक फोन जल्द लॉन्च होगा,देखे कीमत ओर फीचर्स
- Paytm FASTag: इन तरीकों से बंद करा सकते हैं अपना फास्टैग!
- Top 5 Best Foldable Smartphones in India
- Huawei Pocket 2 Launch: बाप रे! क्वाड रियर कैमरा वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन