UP Police Constable RE Exam News: यूपी में होने वाले पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में हाल ही में एक बड़ी समस्या सामने आई है। 6244 पदों के लिए चार सिफ्टों में होने वाले पेपर का निरस्त कर दिया गया है इसकी वजह से छात्र आक्रोशित हैं। यह समस्या सोशल मीडिया पर व्याप्त हो गई थी और छात्रों ने इसे सरकार तक पहुंचाया। सरकार ने फिर तीन दिन के भीतर पूरे परीक्षा को निरस्त करने की घोषणा की।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ट्रेंडिंग न्यूज़ के एक और फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको उत्तरप्रदेश पुलिस परीक्षा के निरस्त होने से सम्बंधित सम्पूण जानकारी देंगे और साथ ही साथ आपको यह भी बताएँगे की यह परीक्षा कब होगी |
मुख्ष्यमंत्री द्वारा किया गया ट्ववीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज 1:50 PM को ट्वीट करके युवाओ का दिल एक बार फिर जीत लिया उन्होंने इस ट्वीट में कहा की यह परीक्षा 6 माह के अंदर दोबारा कराइ जाएगी और भर्ती बोर्ड द्वारा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा साथ ही साथ उन्होंने उन अराजक तत्त्व को भी सजा दिलवाने की घोषणा की जिनके माध्यम से यह परीक्षा लीक हुई थी |
कुछ मीडिया रिपोर्ट और खबरों के माध्यम से यह जानकारी भी मिली है की युवाओ के लिए परीक्षा स्थल बदले जायेंगे और उत्तरप्रदेश परिवहन यात्रा की व्यवस्था फ्री में कराइ जाएगी ताकि छात्रों के परीक्षा स्थल पहुंचने में कोई आपत्ति न हो |
.@Uppolice आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
Conclusion
इस समस्या का समाधान ढूंढने के लिए सरकार को चाहिए कि वे हर साल या हर दूसरे साल भर्ती की जाए और एग्जाम को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, ऑनलाइन एग्जाम की व्यवस्था की जा सकती है जिससे लीकेज के चांस कम हों।
इन्हे भी पढ़े
- बीजेपी महिला MLA पर भड़के IPS अधिकारी, MLA पर खालिस्तानी बोलने का लगा इल्जाम
- असली और नकली पनीर पहचाने इन तरीकों से और सेहत की बर्बादी से बचें
- ‘फोटो 2, नाम 2, प्रवेश पत्र 2 लेकिन इंसान 1’ फर्ज़ीवाड़े में यह युवक सबका बाप निकला
- Bounce Infinity E1+ इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ अब Rs 24 हजार सस्ता! इस तारीख तक है ले सकेंगे ऑफर, प्रीबुकिंग सिर्फ Rs 499 में!
- TVS Apache RTR 160: मार्केट मे आग लगाने वापस लॉट आया न्यू अपडेट के साथ,अब केटीएम ओर पल्सर की छूटी होगी
- 6 Upcoming Maruti Suzuki ICE Compact Cars: मारुति सुजुकी की आनेवाली दमदार कारे