UP Paper Leak: अभी हाल ही में उत्तरप्रदेश से एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे कई छात्र खुलेआम बिना किसी डर बिना किसी खौफ के धड़ल्ले से चीटिंग कर रहे हैं. वीडियो और तस्वीरों में दिखाई गई चीटिंग के तरीके विभिन्न है. कई छात्र गाइड से और कुछ छात्र नोट्स से नक़ल करते दिखाई दे रहे है. छात्र नकल करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इन सभी तरीकों से यह स्पष्ट होता है कि छात्रों के बीच चीटिंग की समस्या गंभीर हो रही है।
कहाँ का है मामला?
यह मामला राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले का है वहां के सिटी लॉ कॉलेज में एलएलबी के एग्जाम के दौरान 27 फरवरी को जमकर सामूहिक नकल हुई. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि छात्र है क्वेश्चन पेपर मिलने के बाद डेस्क पर खुले गाइड पर्ची और फर्रे लेकर से पेपर लिखते नजर आ रहे हैं जिस युवक ने सामूहिक नकल होने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है उसने यह वीडियो फेसबुक लाइव के दौरान किया था और जब वहां मौजूद टीचर्स ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उस युवक ने सबकी पोल खोल दी. उसने कहा कि डीएम साहब लाइव हैं इस बीच कुछ लोग युवक को रोकते हैं और कैमरे पर हाथ लगाकर बंद करने की कोशिश करते नज़र आ रहे है
वीडियो वायरल करने वाला युवक और उसके आरोप
वीडियो वायरल करने वाले युवक का नाम शिवम् है जो उसी लॉ कॉलेज का छात्र है शिवम का आरोप है कि उसने लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई शुरू की थी एग्जाम के समय जब वो एडमिट कार्ड का वक्त आया एडमिट कार्ड देने के लिए कॉलेज ने नकल के लिए ₹50000 की मांग कर दी. शिवम ने जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसे कॉलेज की ओर से पहले तो एडमिट कार्ड देने से मना किया गया फिर बोला गया कि एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर सिटी लॉ कॉलेज पर मिलेगा जिसके बाद एग्जाम के दिन जब शिवम सेंटर पे पहुंचा तो वहां गाइड से नकल हो रही थी. उसने हिम्मत दिखाकर कॉलेज और वहां के प्रशाशन की पोल खोल दी और वहां का वीडियो फेसबुक पर लाइव रिकॉर्ड कर वायरल वीडियो. शिवम् के मुताबित कॉलेज वालो में बाद में उसके साथ मारपीट की और उसको धमकाया |
Conclusion
यह मामला उत्तर प्रदेश में एक और पेपर लीक करने के बाद आया है, जिसे सरकार ने गंभीरता से लिया था। इस घटना के बाद, शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं |
नकल और चीटिंग के मामलों का सामना शिक्षा क्षेत्र में बढ़ती समस्या है। यह न केवल छात्रों के भविष्य को प्रभावित करता है, बल्कि समाज को भी असुरक्षित बनाता है। इस समस्या को हल करने के लिए सरकारी निकायों के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति को भी इसमें योगदान देना होगा।
छात्रों के नौकरी की आस लगाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. यह समाजिक और शैक्षिक प्रणाली पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। इसके साथ-साथ, छात्रों को ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की महत्वता समझाने की आवश्यकता है।
इन्हे भी पढ़े
- 21 बर्षीय लड़के ने भारतीय कंपनी के डाटा डार्कवेब पर बेचे, बनना चाहता था दुनिया का सबसे बडा हैकर
- Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video: मामूली चाय वाले के साथ आये बिल गेट्स, बना डाली रील
- Anti Sleeping Pills: ख़तरनाक दवाई, जिन्हें खाकर स्टूडेंट्स अपना फोकस बढ़ा रहे हैं
- UP Police Paper Leak करने वालों की अब खैर नहीं, योगी ने किया बड़ा एलान, अब कोई नहीं बचेगा
- Pixel 8 Smartphone ‘Made in India’, Google के स्मार्टफोन भारत में ही बनेंगे, गूगल कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
- सादी वर्दी में IPS Abhishek Verma हापुड़ SP ने की चेकिंग,पार्किंग वाला बोला कायदे में रहो…
- Google Pay Sound Box अब सबको फ्री मे मिलेगा ,देखे कैसे करे बुकिंग
- Lava Agni 2 5G: लावा का यह दमदार स्मार्टफोन मात्र 809 मे मिलेगा,देखे कैसे मिलेगा
- Google Pay SoundPod: अब Paytm, PhonePe की छूटी,आ गया गूगल का अपना Google Pay Sound Box