Tata Altroz CNG: कानपुर की एक ऐसी अल्ट्राज गाड़ी जो कि बहुत फेमस है. इस गाड़ी में कई आकर्षक फीचर्स हैं जैसे कि सनरूफ और स्पॉयलर. इस गाड़ी के मालिक द्वारा इसमें कुछ मॉडिफिकेशन भी की गई है. मॉडिफिकेशन के बाद लोग इस गाड़ी को मिनी Mini Lemborgini या टाटा की लेमोरगिन्नी के नाम से पहचान रहे है. यह गाड़ी बिल्कुल वैसे ही है जैसे शोरूम से आती है इसमें ज्यादा मॉडिफिकेशन भी नहीं हुआ है. इसमें सीएनजी पेट्रोल संस्करण में ही उपलब्ध है. आज हम टाटा की इस गाड़ी के फीचर्स और माइलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ऑटोमोबाइल के एक और नए फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको टाटा की मिनी लेम्बोरगिन्नी या Tata Altroz CNG के बारे में जानकरी देंगे और साथ ही साथ इसके फ़ीचर्स, माइलेज और कीमत के बारे में भी जानकारी देंगे |
Tata Altroz CNG Features
टाटा आल्ट्रॉस में कुछ और नए फीचर्स भी शामिल हुए हैं। इसमें सनरूफ, वायरलेस चार्जर और प्यूरीफायर मौजूद हैं। यहां एक 7 इंच टच स्क्रीन और हार्मोन म्यूजिक सिस्टम भी हैं. हालांकि, सीएनजी वर्जन में कुछ फीचर्स हटाए गए हैं. इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एलसीडी स्क्रीन नहीं है, बल्कि यहां पर नेक्सों और टियागो के जैसा बेसिक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. स्टीयरिंग व्हील पर ब्लैंक स्विचस भी हैं. जिससे आप क्रूज कंट्रोल, थॉटल में से केले सेंट्री पुश बटन, स्टार्ट स्टॉप लेदर रेप, स्टीयरिंग व्हील क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच टच स्क्रीन और हार्मोन म्यूजिक सिस्टम इनस्टॉल कर सकते हैं।
Tata Altroz CNG ड्राइव एक्सपीरियंस
आल्ट्रॉस की ड्राइव एक्सपीरियंस के बारे में बात करें तो यह सीएनजी सिस्टम काफी अच्छा है। इसे आप डायरेक्टली सीएनजी मोड पर स्टार्ट कर सकते हैं और पेट्रोल मोड को लगाने की जरूरत नहीं होती है. पेट्रोल और सीएनजी के बीच ट्रांजिशन बहुत स्मूथ है. इसमें मुझे एक बात काफी वेवर लगी, जैसे ही आप पेट्रोल से सीएनजी में स्विच करते हैं, आपके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर जो डिस्टेंस टू मेटर का रीड आउट होता है और फ्यूल एफिशिएंसी का रीड आउट होता है, वह सीएनजी मोड में नहीं मिलता. इस बात का मतलब है कि डेटा शो नहीं होता। ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में आल्ट्रॉस बहुत ही कंफिडेंट रही है। सीएनजी वर्जन में भी इसी तरह का मजबूत और मजबूत महसूस होता है. ये गाड़ी आपको चाहे ख़राब रास्ते पर हो या स्मूथ आपको कमफटेबल रखेगी।
Tata Altroz CNG Price in India
भारतीय बाजार में टाटा का यह मॉडल Tata Altroz CNG 7.6 लाख से शुरू होकर 10 लाख तक जाता है यानि आप इसका बेस मॉडल 7.6 लाख में खरीद सकते हो और कुछ मॉडिफिकेशन करवाकर आप इसे मिनी लेमबोर्गिनी जैसा लुक दे सकते है ये अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर गाड़ी है जिसमें सनरूफ का भी फीचर्स देखने को मिलता है |
Conclusion
यह गाड़ी कानपुर में काफी प्रसिद्ध हो गई है। इसमें सीएनजी पेट्रोल संस्करण के साथ-साथ अन्य वैरिएंट्स भी उपलब्ध हैं। इसमें स्पेस, फीचर्स और माइलेज की दृष्टि से अच्छी प्रदर्शन करती है। इस गाड़ी के ओनर प्रणव कुमार जी ने इसे खरीदा है और उन्हें इसकी गाड़ी चलाने में काफी संतुष्टि मिली है. अधिक जानकारी के लिए आप उनका ऑफिसियल वीडियो भी देख सकते हो |
इस गाड़ी का उपयोग करके आप अपने दैनिक जीवन को आसान बना सकते हैं। इसकी बिल्ड क्वालिटी, फीचर्स और माइलेज इसे एक बेहतरीन गाड़ी बनाते हैं। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी शहर के टाटा शोरूम के डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
इन्हे भी पढ़े
- Ducati Streetfighter V4 and V4S Launch बाप रे! देखें 2024 में फीचर्स और कीमत
- मात्र 6000 में मिल रहा है Nokia का यह बेहतरीन स्मार्टफोन, बेहरीन कैमरा और 256 GB स्टोरेज के साथ
- OYO New Rule 2024: अगर गर्लफ्रेंड के साथ जाते है OYO, तो जान ले यह नए कड़े नियम
- असली और नकली पनीर पहचाने इन तरीकों से और सेहत की बर्बादी से बचें
- OnePlus 12 5G: वनप्लस का तहलका मचाने वाला 5G फोन,खरीदे मात्र इतनी कीमत पर
- Google Pay Soundbox: पेटीएम बैन होते ही भारतीय व्यापारियों के लिए नया दरवाजा खुला
- Google Apps New Policy: जानिए आखिर क्यों गूगल ने बैन किये 10 भारतीय Apps
- End of Paytm: पहले सरकार ने ही उठाया, फिर जमीन पर पटक मारा Paytm को