Samsung Galaxy S24 FE: सैमसंग की FE सीरीज़ के काफी ज्यादा सक्सेसफुल रही है. FE सीरीज़ की पिछले वेरिएंट S20 FE, S21 FE और S23 FE को स्मार्टफोन यूजर्स ने काफी ज्यादा प्यार दिया है, इसको देखते हुए अब सैमसंग FE सीरीज़ के नए वेरिएंट Samsung Galaxy S24 FE को लांच करने जा रहा है, और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपने सेगमेंट का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है जो कैमरा के मामले में भी दमदार है |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नोलॉजी के एक और नए फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Samsung Galaxy S24 FE के कैमरा, फ़ीचर्स और बैटरी आदि के बारे में बात करेंगे और साथ ही साथ आपको इस स्मार्टफोन के लांच डेट के बारे में भी जानकरी देंगे |
Samsung Galaxy S24 FE Launch Date in India
सैमसंग के S24 FE के बारे में काफी सारे लीक्स और रूमर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन सैमसंग की F सीरीज का सबसे बड़ा सक्सेसर स्मार्टफोन हो सकता है. जानकरी के लिए आपको बता दे की सैमसंग एक साउथ कोरियन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है जो दुनिया भर में अपने डिस्प्लै की वजय से प्रशिद्ध है मीडिया रिपोर्ट्स और सैमसंग कंपनी के अनुसार FE सीरीज़ का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 FE भारतीय मार्किट में 25 मई 2024 को लांच होगा |
Samsung Galaxy S24 FE Display
Samsung Galaxy S24 FE में हमें 6.5 इंच का एक फुल एडी प्लस डायनामिक एलडी पैनल डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 120 हर्ज रिफ्रेश रेट होगा। इसमें वेरिएबल रिफ्रेश रेट भी होगा जो फोन की बैटरी को काफी अधिक सेव करेगा और साथ ही साथ इसमें 1080 x 2400px रेजोल्यूशन तथा 405ppi का पिक्सेल डेंसिटी भी देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन अधिकतम 2600 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो दिन में उजाले भी आपको फ़ोन में देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी |
Samsung Galaxy S24 FE Camera
Samsung Galaxy S24 FE का कैमरा सेटअप S23 FE के समान होगा। इस स्मार्टफोन में भी आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 8 मेगापिक्सल का टेली फोटो देखने को मिलेगा साथ ही साथ इसमें 3x ऑप्टिकल जूम और अप टू 30x डिजिटल जूम का समर्थन होगा. यह फोन दो वेरिएंट्स 8GB/128GB और 12GB/256GB में उपलब्ध होंगे।
Samsung Galaxy S24 FE प्रोसेसर और बैटरी क्षमता
Samsung Galaxy S24 FE में स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर होगा जो काफी स्टेबल है. इसके पहले जनरेशन की तुलना में, यह प्रोसेसर बेहतर प्रदर्शन करेगा. इस फोन में 3700mAh और 4700mAh की दो वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे. इससे पहले ए सीरीज के फोन में 4500mAh का बैटरी था।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको सैमसंग के S24 FE के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है, उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, जो आपको इस नए स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानने में मदद करेगी. आप भी अपने विचार हमारे साथ साझा करें। अपने विचार साँझा करने के लिए कमेंट करे और अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट का सहारा ले सकते है |
इन्हे भी पढ़े
- OPPO F25 Pro 5G: इस फ़ोन से रिकॉर्ड होगी 4K Ultra Clear Video, जाने सभी फ़ीचर्स
- WhatsApp New Features: व्हाट्सप्प में आ गए नए फ़ीचर्स, जिन्हे देख रह जाओगे हैरान, जाने सम्पूण जानकरी
- Nokia N2 Pro Max: 64MP कैमरा के साथ,120W फास्ट चार्जिंग ओर कीमत मात्र इतनी
- Realme 12+ 5G: मार्केट मे तहलका मचाने जल्द लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन,देखे फीचर्स
- Google Pay Sound Box अब सबको फ्री मे मिलेगा ,देखे कैसे करे बुकिंग
- Polytron Fox-S: 2024 मे इस नई स्कूटी का पूरी दुनिया मे बज डंका,भारत मे जल्द आएगी देखे फीचर्स
- Pajero 2024 Model: फॉर्चूनर और एंडेवर का खेल खत्म आ गयी पज़ेरो, जाने फ़ीचर्स और लॉन्च डेट
- Hyundai Creta N Line: बुकिंग शुरू, देखे फीचर्स, इंजन और कीमत
- End of Paytm: पहले सरकार ने ही उठाया, फिर जमीन पर पटक मारा Paytm को