Realme 12x 5G: Realme जल्द भारत में एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह रियलमी के हाल में लॉन्च हुई Realme 12 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल हो सकता है। कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी आधिकारिक तौर पर कंफर्म किए हैं। रियलमी ने इस फोन को कुछ दिन पहले चीनी बाजार में उतारा था। भारत में भी यह बजट फोन चीनी वेरिएंट जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है। आइए, जानते हैं Realme 12x 5G के फीचर्स के बारे में…
Realme 12x 5G को भारत में 2 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। रियलमी ने बताया कि उसका यह स्मार्टफोन सेगमेंट में सबसे फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन के प्रोसेसर की डिटेल्स भी कंफर्म की है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर के साथ आएगा।
Realme 12x 5G लॉन्च डेट इन इंडिया
रियलमी 12एक्स 5जी फोन 2 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा। ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए कंपनी ने बताया है कि 2 अप्रैल की दोपहर 12 बजे Realme 12x 5G प्राइस से पर्दा उठाया जाएगा। शॉपिंग साइट Flipkart पर भी इस फोन का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। यह मोबाइल इस वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फोन का लॉन्च ईवेंट लाइव देखा जा सकेगा।
Realme 12x 5G की कीमत (अनुमानित)
चाइना में रियलमी 12एक्स स्माटफोन को 12जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जिसके 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 1499 युआन यानी तकरीबन 17,000 रुपये तथा 512जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1799 युआन यानी 20,000 रुपये के करीब है। आशा कर सकते हैं कि इंडिया में रियलमी 12एक्स इसी रेंज में उपलब्ध कराय जा सकता है।
Realme 12x 5G की स्पेसिफिकेशन्स
- 6.67″ 120Hz Screen
- 12GB Virtual RAM
- 12GB RAM + 512GB Memory
- MediaTek Dimensity 6100+
- 50MP Dual Rear Camera
- 45W 5,000mAh Battery
डिस्प्ले: रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली डिस्प्ले एलसीडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 625निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
प्रोसेसर: Realme 12X एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
मैमोरी: यह रियलमी मोबाइल 12जीबी रैम सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन में 12जीबी वचुर्अल रैम भी दी गई है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24जीबी रैम (12GB+12GB RAM) की ताकत प्रदान करती है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रियलमी 12एक्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इस बैक कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी: पावर बैकअप के लिए Realme 12X स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बता दें कि चीन में यह फोन 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आया है, लेकिन इंडियन मॉडल में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है।
अन्य फीचर्स: रियलमी 12एक्स स्मार्टफोन में ‘Dynamic Button’ भी दिया जाएगा जो कई फंक्शन्स का शार्टकट होगा। यह मोबाइल आईपी54 रेटिंग, 3.5एमएम जैक और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी सपोर्ट करता है।
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको Realme 12x 5G से सम्बंधित सारी जानकरी दे दी है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है अगर आप और अधिक जानकरी चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी जानकरी हासिल कर सकते है।
- POCO C61: Poco C61 की कीमत लॉन्च से पहले लीक, 8 हजार से कम में आएगा तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन
- OnePlus Nord 4 5G Launch In India: जाने दमदार फीचर्स और कीमत
- Realme Narzo 70 Pro 5G: लॉन्च हुआ बिना छूए हाथ के इशारों पर ‘नाचने’ वाला फोन, मिलेगी ऐसी खासियत जो नहीं किसी और में
- MacBook Air M3: एप्पल ने लांच किया अपना नया मेकबुक M3 चिप के साथ, वीडियो एडिटिंग वालो के लिए वरदान
- Lenovo Yoga slim 7i Launch भारत में हुआ लॉन्च AI फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स