Google ने साफ तौर पर अपने सप्लायर्स से कहा है कि वे अगली तिमाही तक भारत में अपने Pixel 8 Smartphone ‘Made in India’ बनाना शुरू कर देगा। कंपनी की योजना इस साल 10 मिलियन (1 करोड़) से अधिक Pixel फोन शिप करना है। कुछ सूत्रों से यह भी पता चला है कि गूगल को अपने इस कदम से चीन के बाहर अपनी सप्लाई चेन में विविधता लाने में भी मदद मिलेगी।
रॉयटर्स के अनुसार, एक अखबार Nikkei ने गुरुवार को जानकारी दी है कि Google ने अपने सप्लायर्स को अगली तिमाही तक भारत में स्मार्टफोन बनाने की घोसढ़ा दे दी है। जैसा कि अक्टूबर में बताया जा चुका है कि गूगल भारत में अपने स्मार्टफोन बनाएगा और इसका फ्लैगशिप Pixel 8 2024 में उपलब्ध करेगा इस बात की जानकारी पिछले साल अक्टूबर में ही सामने आ गई थी, इसके अलावा, गूगल ने अपने सर्विस नेटवर्क को तेजी से बढ़ाने की तैयारी कर चुका है। कंपनी 27 शहरों में 28 सर्विस सेंटर्स के जरिए सपोर्ट की पेशकश करती है। पिछले साल अक्टूबर में गूगल के सीनियर VP (डिवाइसेज एंड सर्विसेज), Rick Osterloh ने कहा था कि “यह देश में पिक्सल स्मार्टफोन्स की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की यात्रा में शुरुआती कदम है।”
Nikkei ने अपने सूत्रो से कहा है कि भारत में स्मार्टफोन निर्माण से Google को चीन से दूर अपनी सप्लाई चेन में विविधता में भी मदद मिलेगी। वहीं, कई सोर्स का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि तकनीकी दिग्गज आने वाले हफ्तों में अपने हाई-एंड Pixel 8 Pro स्मार्टफोन के लिए प्रोडक्शन लाइनें तैयार करेगा और अप्रैल-जून तक फोन का उत्पादन शुरू करेगा।
रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया था कि Google भारत में कितने फोन बनाने की योजना बना रहा है और न ही यह बताया गया है कि ये फोन देश में बिक्री के लिए होंगे या निर्यात के लिए होंगे।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको Pixel 8 Smartphone से सम्बंधित जानकरी दे दी है उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है, अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट या यूट्यूब का सहारा के सकते है |
इन्हे भी पढ़े
- खुशखबरी! UP Police परीक्षा हुई निरस्त, 6 महीने के अन्दर होगा Exam, योगी जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
- MWC 2024: शुरू हो रहा दुनिया का सबसे बड़ा ‘टेक मेला’, क्या लॉन्च होगा? जानें पूरी डिटेल्स!
- Google Pay Soundbox: भारतीय व्यापारियों के लिए नया दरवाजा खुला
- iQoo Neo 9 Pro: बड़िया गेमिंग फोन सैमसंग ओर वन प्लस को कड़ी टक्कर देगा
- Samsung Galaxy F15 की लॉन्च डेट कन्फॉर्म, 6000mAh की बैटरी ओर फीचर्स देख कर यकीन नहीं करोगे,कीमत मात्र इतनी
- End of Paytm: पहले सरकार ने ही उठाया, फिर जमीन पर पटक मारा Paytm को
- iQOO Z9 5G: शानदार डिस्प्ले क्वालिटी और जबरदस्त फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा, जानें फीचर्स
- BlackRock विश्व की सबसे पॉवरफुल कंपनी, अम्बानी, अडानी सब इनकी जेब में