Paytm को लगी तगड़ी चोट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को अपना ऑपरेशन बंद करने के लिए कहा है। पहले आदेश जारी किया गया था कि इसकी सभी सर्विस को 29 फरवरी के बाद से बंद कर दिया जाएगा, जिसमें नया अकाउंट खोलने, पैसा जमा कराने, नया Paytm FASTag खरीदने सहित कई अन्य ऑपरेशन शामिल हैं। हालांकि, अब इस समयसीमा को बढ़ा कर 15 मार्च कर दिया गया है। RBI का कहना है कि 15 मार्च के बाद किसी भी कस्टमर अकाउंट, प्रीपेड डिवाइस, वॉलेट, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड आदि में डिपोजिट या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अब, ऐसे में यदि किसी व्यक्ति का FASTag Paytm Payments Bank (PPBL) द्वारा जारी किया गया है, तो उसे क्या करना चाहिए? बता दें कि RBI की गाइडलाइन्स के अनुसार, PPBL द्वारा जारी FASTag को 15 मार्च तक इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि इसकी समयसीमा तक यूजर्स कार्ड में मौजूद बैलेंस को इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके बाद यूजर्स अपने FASTag में टॉप-अप (रिचार्ज) नहीं करा सकते हैं, जिसके मतलब यह हुआ कि वे बैलेंस के खत्म होने के बाद उसे इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
अब यदि इन यूजर्स में आप भी आते हैं और अपने PPBL FASTag को पूरी तरह से बंद कराना चाहते हैं, तो हम आपको यहां ऐसा करने का आसान तरीका बता रहे हैं। यह भी बता दें कि फास्टैग को बंद कराने पर आपका सिक्योरिटी डिपोजिट और बैलेंस एक हफ्ते के भीतर रिफंड कर दिया जाएगा। चलिए Paytm FASTag को स्थाई रूप से बंद करने का तरीका जान लेते हैं।
How to deactivate Paytm FASTag permanently?
Method 1
- कॉल के जरिए FASTag बंद कराने के लिए 1800-120-4210 डायल करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) या टैग आईडी (Tag ID) प्रदान करें।
- एक Paytm ग्राहक सहायता एजेंट आपके FASTag को बंद करने की पुष्टि करता है।
- हालांकि, कुछ मामलों में यह काम नहीं करता है, तो ऐसे में आपके पास एक अन्य तरीका है, जहां आपको Paytm ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
Method 2
- सबसे पहले Paytm ऐप खोलें और टॉप राइट कॉर्नर में मौजूद प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करें।
- अब “Help & Support” पर टैप करें।
- यहां “Banking Services & Payments” सेक्शन पर मौजूद “FASTag” पर टैप करें।
- अब “Chat with us” पर टैप करें और डिएक्टिवेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए उचित ऑप्शन चुनाव करे।
ध्यान रखें कि सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार, किसी भी यूजर को नए FASTag को वाहन में लगाने से पहले पिछले टैग को पूरी तरह से खंड़ित करना होगा। ऐसे में Paytm भी आपसे खंड़ित टैग की तस्वीर मांगेगा जो कि उचित माना जाएगा। यहां आपके पास दो ऑप्शन होंगे, या तो आप तस्वीर को उसी समय अपलोड कर सकते हैं या आप फोटो को बाद में भी Paytm के साथ शेयर कर सकते हैं।
इसके अलावा, बात करे कि Paytm के अनुसार, FASTag बंद होने के प्रोसेस के शुरू होने के बाद लगभग एक हफ्ते के भीतर आपको सिक्योरिटी डिपोजिट और बैलेंस रिफंड कर दिया जाएगा।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको फास्टैग को बंद करने से सम्बंधित जानकरी दे दी है उम्मीद है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है |
इन्हे भी पढ़े
- Google Pay Soundbox: भारतीय व्यापारियों के लिए नया दरवाजा खुला
- iQoo Neo 9 Pro: बड़िया गेमिंग फोन सैमसंग ओर वन प्लस को कड़ी टक्कर देगा
- Maruti Alto 800: 2024 के नए वेरिएंट के साथ लॉन्च के बारे में सब कुछ देखे
- BlackRock विश्व की सबसे पॉवरफुल कंपनी, अम्बानी, अडानी सब इनकी जेब में
- UPI launched in France: फ्रांस में भी कर सकेंगे UPI का इस्तेमाल,