New Year Offer Suzuki Access 125- अगर आप भी इस न्यू ईयर पर एक स्कूटी लेने की सोच रहे है तो आपको हमारा यह लेख पसंद आयेगा | आज हम एक ऐसी स्कूटी के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसे भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है यह स्कूटी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा सेल होने वाली स्कूटी में तीसरे नंबर पर आती है इसका नाम Suzuki Access 125 है यह स्कूटी आपको मार्केट में 4 वेरिएंट और 16 कलर में देखने को मिलती है इसमें आपको 124 cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है और इस स्कूटी के फीचर्स भी काफी स्पेशल है अगर आप भी इस स्कूटी को लेना चाहते है लेकिन आपका इतना बजट नहीं है कि आप इसे कैश रूपए में ले सके तो आप इसके EMI प्लान को फॉलो कर सकते है |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ऑटोमोबाइल के एक और नए आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Suzuki Access 125 स्कूटी के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमे आपको इस स्कूटी का Price , Design and Look , Features , Engine , Suspension and Break , Specification से सम्बंधित जानकारी मिलेगी |
Suzuki Access 125 On Road Price
Suzuki Access 125 एक बहुत ही शानदार फीचर्स और दमदार इंजन वाली स्कूटी है यह स्कूटी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा सेल होने के मामले में तीसरे पायदान पर आती है बात इसकी कीमत की करे तो यह स्कूटी 85,734 रूपए में एक्सशोरूम (दिल्ली) में पड़ती है और इसकी ऑन कीमत 1.02 लाख रूपए से 1.06 लाख रूपए के बीच में है |
New Year Offer Suzuki Access 125 EMI Plan
नये साल को देखते हुए सभी मोटरकॉर्प कंपनी अपनी स्कूटी पर एक से बढ़कर एक तगड़े ऑफर्स दे रही है उनमें से ही एक कंपनी सुजुकी है अगर आप सुजुकी कंपनी की स्कूटी Suzuki Access 125 को खरीदने की सोच रहे है लेकिन आपका इतना बजट नहीं है कि आप इसे कैश रूपए में ले सके, तो आप इसके EMI प्लान को फॉलो कर सकते है इस EMI प्लान में आप 50,381 रूपए का डाउन पेमेंट करके इस चमचमाती स्कूटी को अपना बना सकते है उसके बाद जो शेष पैसे 52,175 रूपए रह जायेंगे, उन पैसो को आपको 1,971 रूपए प्रति महीने के रूप में 12% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल की समय अवधि में जमा करने होंगे |
Suzuki Access 125 Features
Suzuki Access 125 स्कूटी की फीचर्स लिस्ट पर नजर डाली जाये तो बता दें, इसमें आपको काफी सारे नेक्स्ट लेवल फीचर्स देखने को मिलते है जैसे- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेकोमीटर, ईंधन गेज, ईंधन पोजीशन, डिजिटल ऑडोमीटर के साथ एनालॉग मीटर और फ्यूल गेज जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है इसके आलावा इसमें आपको अंडर सीट स्टोरेज के रूप में 28.8 लीटर सीट स्टोरेज, समय देखने के लिए एक घडी और एलईडी लाइटिंग सिस्टम, टर्न इंडिकेटर, हेडलाइट यूनिट ब्रेक लाइट जैसे फीचर्स भी शामिल है |
Suzuki Access 125 Engine
इस स्कूटी को पावर देने वाले इंजन की बात करें, तो इसमें 124 cc 4-स्ट्रोक, 1-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को संचालित किया है यह इंजन 6,750 आरपीएम पर 8.7 PS की अधिमतम शक्ति और 5500 आरपीएम पर 10 Nm का अधिकतम पीक टार्क जनरेट करता है और यह स्कूटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है |
Suzuki Access 125 Mileage
इस स्कूटी के माइलेज की बात करें, तो इसमे आपको 5 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और अगर आप इस फ्यूल टैंक को पूरा फुल करा लेते है तो यह स्कूटी लगभग 230 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम है वही एक लीटर पेट्रोल में यह स्कूटी लगभग 45 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे देती है और इसकी टॉप स्पीड लगभग 90 km/h है |
Suzuki Access 125 Suspension & Brake
Suzuki Access 125 के हार्डवेयर और सस्पेंशन से सम्बंधित कार्य को करने के लिए इस स्कूटी में आगे की टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की ओर स्विंग आर्म मिल सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है और इस स्कूटी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इसमें आगे की तरफ और पीछे की ओर दोनों में 120 mm ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है |
Also Read :-