New Year Offer Hero HF Deluxe- हीरो कंपनी की बाइकों के विषय में चर्चा की जाये तो आपको हम बता दें, यह एक ऐसी एकमात्र कंपनी है जिसकी बाइकों को सभी लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है चाहे वह फिर नयी जनरेशन के युवा लोग हो या फिर ओल्ड जनरेशन के अंकल टाइप लोग हो | इस कंपनी की बाइकों की सबसे अहम् खूबी यह रहती है कि यह और कंपनी की बाइकों के मुकाबले में सबसे अच्छा माइलेज देतीं है और इनका मैंटेनैंस में भी मामूली सा खर्चा होता है आज के इस लेख में हम हीरो कंपनी की बाइक Hero HF Deluxe के बारे में बात करने जा रहे है इस बाइक को हीरो कम्पनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर भारतीय मार्केट में लांच किया है यह बाइक आपको मार्केट में 6 वेरिएंट और 11 रंग विकल्प में देखने को मिलती है |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ऑटोमोबाइल के एक और नए आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Hero HF Deluxe बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमे आपको इस बाइक का Price , EMI Plan , Design and Look , Features , Engine , Suspension and Break , Specification से सम्बंधित जानकारी मिलेगी |
Hero HF Deluxe On Road Price
Hero HF Deluxe बाइक की कीमत की बात करें तो इस बाइक में आपको 6 वेरिएंट देखने को मिलते है- HF Deluxe 100, HF Deluxe Canvas Black, HF Deluxe Kick Aloy bs6 , HF Deluxe Self Aloy bs6, HF Deluxe Drum Self Aloy Black, HF Deluxe Self Aloy i3S BS6
इन सभी वेरिएंट में किक स्टैण्डर्ड वेरिएंट की कीमत 60,760 रूपए से शुरू होती है और सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 67,991 रूपए एक्सशोरूम में रखी गयी है इन सभी वेरिएंट में HD Self Start वेरिएंट की बिक्री मार्केट में सबसे ज्यादा हो रही है और इसकी ऑन रोड प्राइस 84,816 रूपए से 86,878 रूपए के बीच में है |
New Year Offer Hero HF Deluxe EMI Plan
हम में से ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमिली से बिलोंग करते है और बड़ी रकम को एक दम से अफोर्ड नहीं कर पाते है उनके लिए ये EMI प्लान फायदेमंद साबित हो सकता है Hero HF Deluxe बाइक के HD Self Start वेरिएंट की कीमत मार्केट में 84,816 रूपए है अगर आप इस बाइक को EMI प्लान पर लेने की सोच रहे है उसके लिए आपको 35,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा और इसके बाद जो शेष राशि 49,816 रूपए रह जाएगी, उसे 12% ब्याज के हिसाब से 3 वर्ष के अंतरगत जमा करनी होगा | जिसमे आपकी प्रति महीने की क़िस्त 1,655 रूपए बांध दी जाएगी |
Hero HF Deluxe Features
Hero HF Deluxe बाइक की फीचर्स लिस्ट पर नजर डाली जाये तो बता दें, इस बाइक में आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है जैसे- स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिपमीटर, टर्न इंडिकेटर, ईंधन गेज, i3s सिस्टम जो संक्षिप्त स्टार्टअप के दौरान ईंधन बचाने में मदद करता है इसके अलावा इस बाइक में सेल्फ और सेल्फ i3s वैरीअंट के लिए ट्यूबलेस टायर वाले एलॉय व्हील्स को भी पेश किया गया है और इसमें आपको मोबाइल चार्जिंग की भी शानदार फैसिलिटी दी गयी है |
Hero HF Deluxe Engine
इस बाइक को पावर देने वाले इंजन की बात करें, तो इसमें 97.2 cc एयर-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, OHC इंजन को संचालित किया है यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 8.02 PS की अधिकतम शक्ति और 6,000 आरपीएम पर 8.05 Nm का अधिकतम पीक टार्क जनरेट करता है इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है |
Hero HF Deluxe Mileage
इस बाइक को भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पसंद माइलेज के लिए ही किया जाता है क्योंकि माइलेज के मामले में इस बाइक के कोई आस-पास भी नहीं भटकता | यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 kmpl का माइलेज आराम से दे देती है और इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 85 km/h है |
Hero HF Deluxe Suspension & Brake
हार्डवेयर और सस्पेंशन से सम्बंधित कार्यो की बात करें, तो इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की ओर ड्यूल स्प्रिंग सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है वही इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो इस बाइक में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है |
Also Read :-