New Sim Card Rule 2024: हाल ही मैं केंद्र सरकार द्वारा फ़र्ज़ी सिम द्वारा साइबर ठगी व् अन्य फ़र्ज़ी सिम द्वारा होने वाले अपराध को रोकने के लिए संसद के दोनों मैं एक नया Telecom Bill 2023 पास किया गया है इस बिल के माध्यम से एक नया कानून लागू होगा जिससे सरकार ऐसे ठगो और अपराधियों पर नकेल कसेंगी |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नोलॉजी के एक और नए आर्टिकल मैं, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको नए सिम कार्ड के नियम के बारे मैं जानकारी देंगे और साथ ही साथ आपको संसद मैं पास हुए टेलीकॉम बिल 2023 के बारें मैं भी जानकारी देंगे, ताकि आप सचेत रहे, और किसी प्रकार की समस्या मैं न फसे, चलिए शुरू करते है |
New Sim Card Rule
आपकी id पर कितनी सिम चल रही है और कौन चला रहा है यह आपको जानना बेहत जरूरी है क्योकि अब 20 Dec 2023 को संसद के दोनों सदनों मैं केंद्र सरकार द्वारा नया New Sim Card Rule 2023 पास किया है जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति फ़र्ज़ी सिम बेचता हुआ या चलता हुआ पकड़ा जाता है उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी इस बिल के मुताबित उसे 3 साल तक की जेल हो सकती है व 50 लाख तक का जुरमाना भी भरना पड सकता है, इसमें आम आदमी को भी परेशानी उठानी पड सकती अगर उसकी id पर संचालित सिम का दुरुपयोग हुआ हो तो, एक बार आपको सुनिश्चित कर लेना है आपके नाम पर कोई सिम तो नहीं है जिसे आप इस्तेमाल मैं ले रहे हो उसे आप बंद करा सकते हो
Dealers Mandatory to Register for Selling SIMs
नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 (Telecom Bill 2023) को संसद मैं हरी झंडी मिल चुकी है यह बिल पास हो चूका है New Sim Card Bill के मुताबित सभी सिम डीलर्स का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कोई भी डीलर्स अब सिम नहीं बेच पायेगा, और समय समय पर डीलर्स की जांच के भी आदेश है ताकि कोई भी डीलर्स फ़र्ज़ी तरीके से सिम न बेच पाए | टेलीकम्युनिकेशन बिल अब 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम की जगह लेगा। भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम अभी टेलीकॉम सेक्टर को कंट्रोल करता है। यह बिल द इंडियन वायरलेस टेलीग्राफ एक्ट 1933 और टेलीग्राफ वायर्स एक्ट 1950 की भी जगह लेगा। साथ ही यह बिल TRAI एक्ट 1997 को भी संशोधित करेगा |
यह बिल सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों, किसी भी टेलीकॉम सर्विस या नेटवर्क के टेकओवर, मैनेजमेंट या उसे सस्पेंड करने की परमीशन देता है। नागरिक सुरक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर सरकार टेलीकॉम नेटवर्क पर मैसेज को इंटरसेप्ट कर सकेगी और साथ सरकार अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दे सकेगी |
Big change in licensing system
इस बिल के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों को सिम कार्ड जारी करने से पहले अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक करने को कहा गया है। बिल में फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल और 50 लाख तक जुर्माने का भी प्रावधान है। इस बिल में OTT प्लेटफॉर्म जैसे ई-कॉमर्स, ऑनलाइन मैसेजिंग को टेलीकॉम सर्विसेज की के नियम से बाहर रखा गया है। इस बिल से लाइसेंसिंग सिस्टम में भी बदलाव आ चुका है मौजूदा समय में सर्विस प्रोवाइडर्स को विभिन्न प्रकार की सर्विसेज के लिए अलग-अलग लाइसेंस लेना पड़ता है। लेकिन इस बिल के कानून बनते ही एक ही लाइसेंस लेना पड़ेगा।
how to know how many fake SIMs are in your name?
अगर आप भी इस बिल से खबरा रहे हो कही आपके नाम की सिम कोई यूज़ तो नहीं कर रहा आपको परेशान नहीं होना है मैं आपको ऐसी वेबसाइट बताने जा रहा हु जिससे आप अपने आधार नंबर से रजिस्टर्ड सिम का सारा डाटा चेक कर सकते हो और यह भी देख सकते हो की आपने नाम कितने नंबर रजिस्टर्ड है जीने आप यूज़ नहीं कर रहे उन्हें आप वहां से डीएक्टिवेट भी कर सकते हो आपको TAFCOF नामक वेबसाइट पर जाना है और वहां आपको अपना नंबर एंटर करना है जो आप अभी यूज़ कर रहे है वह नंबर डालने आप आपके पास एक OTP आएगा वह भी डाल देना है OTP वेलिडेट होते ही आपको आपके नंबर्स की सारि डिटेल्स पता लग जाएगी जो नंबर आप अभी यूज़ नहीं कर सही उसे आप वही से डीएक्टिवेट कर सकते है |
आशा करता हु आपको यह जानकारी उचित लगी होगी, आपका दिन शुभ रहे धन्यवाद