New Honda CB350 :- भारतीय बाजार में अगर दो पहिये के वाहन यानि बाइक की बात की जाये तो बता दें, रॉयल एनफील्ड का अपना अलग ही रुतबा है बीते कुछ वर्षो से रॉयल एनफील्ड के आस पास कोई दिखाई नहीं दिया है लेकिन Honda कंपनी ने 300 से 500 सीसी क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देते हुए New Honda CB350 को लॉन्च किया है जो अपने धांसू फीचर्स के साथ सभी का दिल जीत रही है |
New Honda CB350 Actual Look
हौंडा मोटर द्वारा निकाली गयी New Honda CB350 बाइक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली लाजबाब बाइक है इस बाइक में एक नया ईंधन टैंक, साइड बॉडी पैनल, टैंक ग्रिप्स, कॉन्ट्रास्टिंग पाइपिंग के साथ क्लासिक स्प्लिट सीटें, ग्रैब रेल, बड़े रेट्रो दिखने वाले मडगार्ड, ढंके हुए आरएसयू टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और एक विशिष्ट रेट्रो एग्जॉस्ट हैं। इस बाइक में आगे की एलईडी हेडलाइट यूनिट पूर्ण गोलाकार है |
बाइक पसंदीदा ग्राहकों को देकते हुए New Honda CB350 को विभिन्न रंगो में संचालित किया गया है जोकि – Precious Red Metallic, Pearl Igneous Black, Mattle Crust Metallic, Mattle Marshal Green Metallic और Matte Dune Brown रंग का विकल्प भी शामिल है |
New Honda CB350 Engine
हौंडा कम्पनी ने New Honda CB350 बाइक में 348.36 सीसी एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन को संचालित किया है यह इंजन 3000 आरपीएम पर 29.4 एनएम और 5500 आरपीएम पर 21.07 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है, साथ ही साथ इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन गीयरबॉक्स से जुड़ा है जोकि बाइक को ठीकठाक गति देने में पूर्णत: सक्षम है और इसके साथ असिस्ट और स्लीपर क्लच भी मिलता है | लेकिन अभी तक इसके माइलेज के बारे कोई सूचना नहीं दी गयी है उम्मीद करते है जल्द मिलेगी |
New Honda CB350 Classic Features
अगर बात इस बाइक के फीचर्स की कि जाये तो हमने आपको पहले ही बता दिया था इस बाइक ने रॉयल एनफील्ड को तगड़े तौर पर टक्कर दी है इस बाइक में बहुत ही अच्छे और महत्वपूर्ण फीचर्स है जोकि ग्राहकों के लिए सुबिधाजनक है जैसे -इस बाइक में आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वॉइस कंट्रोल की सुविधा मिल जाती है। बाइक चलाते समय अगर किसी का कॉल या फिर मैसेज आया है तो ग्राहक बाइक में लगी डिस्प्ले पर देख सकता है इसके आलावा एलईडी लाइट, डुअल-चैनलसेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसी अन्य सुविधा है |
New Honda CB350 Breaks and Suspension
हौंडा कंपनी द्वारा New Honda CB350 बाइक में ब्रैकिंग के लिए 310 mm फ्रंट और 240 mm डिस्क ब्रेक प्रधान की गयी है और सस्पेंशन सेटअप के तौर पर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और पीछे नाइट्रोजन-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर से लैस, CB350 एक आरामदायक और स्थिर सवारी सुनिश्चित करता है।
New Honda CB350 Feature and Specification
Price (Ex showroom ,Delhi ) | DLX Rs -1.99 lakh and DLX Pro Rs -2.17 lakh |
Variants | DLX , DLX Pro |
Color Options | Precious Red Metallic, Pearl Igneous Black, Mattle Crust Metallic, Mattle Marshal Green Metallic और Matte Dune Brown |
Power | 21.07 PS at 5500rpm |
Torque | 29.4 Nm at 3000 rpm |
Transmission | 5 -speed gearbox |
Safety Features | Dual-channel ABS , basic traction control system , slip and assist clutch |
Brakes | Front: 310 mm disc <br>Rear : 240 mm disc |
Suspension | Telescopic fork , preload-adjustable rear shock absorbers |
Design Features | Retro-looking metal fenders , chromed pea -shooter exhaust , tank grips |
Engine | 349 cc air-cooled , counter balanced engine |
Wheels and Tires | 18-inch alloy wheels, 100-section front, 130-section rear Nylogrip Zapper tires |
Rivals | Royal Enfield Bullet 350, Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield Classic 350 , standard jawa , TVS Ronin |
New Honda CB350 Price in India
New Honda CB350 को दो वेरिएंट्स DLX और DLX Pro में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत 1.99 लाख रूपए और 2.17 लाख रूपए ऑन रोड है डीएलएक्स प्रो वैरिएंट होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित अतिरिक्त सुविधाएं प्रधान करता है जबकि CB350 को विशेष रूप से बिग विंग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा।
इन्हे भी पढ़े
- Realme Narzo 70 Pro 5G: लॉन्च हुआ बिना छूए हाथ के इशारों पर ‘नाचने’ वाला फोन, मिलेगी ऐसी खासियत जो नहीं किसी और में
- Maruti Baleno पर आया ऑफर! मात्र 4 लाख में मिल रही है अब, जल्दी देखो
- Hyundai Creta N Line Launch जानिए क्या? खास साथ जाने फीचर्स और कीमत
- अब पापा की परिया भी करेंगी हवा से बात New Suzuki Access 125 के साथ, जाने दमदार फ़ीचर्स और क़ीमत
- Why We Feel Hungry Even After Eating? जानिए खाना खाने के बाद भी बार-बार क्यों भूख लगती है