Mercedes Benz GLS Facelift Launch: मर्सिडीज़ के बारे मैं तो आप भली भांति जानते है मर्सिडीज़ अपनी लग्ज़री गाड़ियों के वजह से महशूर है मर्सिडीज़ की ज्यादातर गाड़ियों की कीमत करोडो मैं होती है अभी हाल ही मैं मर्सिडीज़ कंपनी अपनी नई कार Mercedes Benz GLS Facelift को लांच करने वाला है
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ऑटोमोबाइल के एक और नए फ्रेश आर्टिकल मैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हाल ही मैं लांच होने वाली Mercedes Benz GLS Facelift के बारे मैं जानकारी देंगे और साथ ही साथ हम आपको Mercedes Benz GLS Facelift के फीचर्स, डिज़ाइन और कीमत से सम्बंधित सभी जानकरी बताएँगे |
Mercedes Benz GLS Facelift Launch Date in India
मर्सिडीज़ कंपनी की यह बेहतरीन गाडी भारतीय मार्केट मैं 8 जनवरी को लांच होगी यह 2024 के मॉडल के रूप मैं लांच होगी और इस फेसलिफ्ट कार मैं पहले से भी काफी बेहतर बदलाव किये गए है जानकारी के लिए हम आपको बता दे फेसलिफ़्ट कार का मतलब किसी भी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव करके उसको पहले से बेहतर बनाना है |
Mercedes Benz GLS Facelift Launch Price
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय मार्किट मैं जनवरी मैं लांच होने वाली Mercedes Benz GLS Facelift Car की कीमत लगभग 1.5 करोड़ होने वाली है यह एक्सशोरूम प्राइस है यह फेसलिफ्ट कार ऑडी Q7, वाल्वो, बीएमडब्लू x7 से भी बेहतर होने वाली है काफी सारे बदलाव होने के बाद यह कार इस कीमत पर सबसे बेहतरीन गाडी नज़र आती है |
Mercedes Benz GLS Facelift Launch Features
फीचर्स की बात करें तो पहले से इसमें काफी नए व बेहतर बदलाव किये है इस बार की मर्सिडीज़ बड़े ग्रिल के साथ आएगी इसकी इंटीरियर और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी पहले से काफी बेहतर तैयार किया गया है इसमें नया एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमें ऑफरोड का मोड भी है। इस सिस्टम में आपको अब कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो ऑफरोड मोड में मोड के दौरान उपलब्ध होंगे| फेसलिफ्ट GLS मैं 4Matic में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और GLS 400d 4Matic में 3.0-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलेगा जीएलएस फेसलिफ्ट के दोनों वेरिएंट में 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और 4मैटिक एडब्ल्यूडी सिस्टम स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे |
एक्सटीरियर मैं सबसे ज्यादा ध्यान इसके फ्रंट ग्रिल पर दिया गया है जो की सिल्वर शैडो फिनिश के साथ तैयार किया गया है साथ ही साथ चार नए होरिजेंटल लाउवर भी है ग्रिल के किनारे अपडेटेड इंटरनल के साथ नए स्टाइल वाले LED हेड लेम्प भी है केबिन अंदर से लगजीरियस और लेदर फिनिश के साथ तैयार किया गया है गाड़ी मैं सुरक्षा की दृष्टि से एक 360 डिग्री कैमरा के साथ अन्य कई कैमरे है जो पार्किंग के साथ साथ अन्य सभी सुरक्षा सम्बंधित मददगार साबित होते है |
Mercedes Benz GLS Facelift Launch Interior
मर्सिडीज़ की इस गाडी के इंटीरियर की बात करे तो ज्यादातर इंटीरियर लेदर फिनिश से तैयार किया गया है जो देखने मैं कभी आकृषण लगता है इस फेसलिफ्ट कार है स्टेयरिंग व्हील मैं भी बदलाव किया गया है सबसे बड़ा अपडेट एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम है अन्य इंटीरियर को बेहतर बनाने के लिए शाइनी ब्राउन लाइम वुड ट्रिम का यूज़ किया गया है इस कर की छत को पहले से बेहतर किया गया है इसे टिंटेड विंडोस के साथ प्रदर्शित किया गया है इसमें आपको रियर सीट्स में भी डिस्प्ले देखने को मिलते हैं और आपको सात सीट वाला भी ऑप्शन मिलेगा |
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको नयी मर्सिडीज-बेंज जीएलएस के बारे में एक छोटा सा वर्णन दिया है जिससे आपको समझने मैं आसानी हो कार की कुछ फीचर्स पुराने ही है लेकिन ज्यादातर इसमें बदलाव किया गया है अब यह कार बेहद शानदार है और नए फीचर्स कार को और बेहतर बनाते हैं। इसकी इंटीरियर सुंदरता, सुविधाएं, और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी काफी अच्छा है अगर आप एक बड़ी और दमदार SUV खरीदना चाहते हैं, तो मर्सिडीज-बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
धन्यवाद