Lava Storm 5G: आपको तो पता ही होगा LAVA एक भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी है जो की अपने बजट स्मार्टफोन की वजह से जानी जाती है लावा के ज्यादातर फ़ोन 6 से 20 हजार तक के रेंज के होते है भारत मैं लावा के फ़ोन को बहुत पसंद किया जाता है हाल ही मैं LAVA कंपनी ने LAVA Yuva 3 Pro को लांच किया था और अब यह भारतीय कंपनी एक और नया फ़ोन Lava Storm 5G लांच करने जा रही है यह फ़ोन आगे बहुत प्रसिद्ध होने वाला है जल्द ही यह आपको भारतीय बाजार मैं देखने को मिलेगा |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नोलॉजी के एक और नए फ्रेश आर्टिकल मैं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हाल ही लांच होने वाले भारतीय फ़ोन LAVA Storm 5G के बारे मैं सारी जानकारी देंगे जिसमें आपको इस फ़ोन के कैमरा, बेटरी, डिस्प्ले व् परफॉर्मन्स से सम्बंधित सभी जानकरी मिलेगी |
Lava Storm 5G Launch Date in India
लावा का यह बेहतरीन फ़ोन LAVA Storm 5G आज ही के दिन यानि 22 दिसंबर 2023 को 12 PM पर लावा की ऑफिसियल वेबसाइट पर लांच हो चूका है और अमेज़न पर यह आपको 28Dec को देखने को मिलेगा, यूटुबेर्स के मुताबित यह स्मार्टफोन एक अच्छी परफॉर्मन्स वाला बजट स्मार्टफोन है
Lava Storm 5G Dislay
Lava के इस बजट स्मार्टफोन मैं आपको काफी अच्छा डिस्प्ले देखने को मिलता है इसमें आपको 6.78 इंच का एक बड़े साइज का IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080×2460 पिक्सेल्स का है जो की इस बजट के बहुत कम स्मार्टफोन मैं देखने को मिलता है इसके आलावा इस फ़ोन मैं पंच होल डिस्प्ले की सुविधा और साथ ही साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है
Lava Storm 5G Camera
लावा के इस इस 5G स्मार्टफोन मैं काफी जबरदस्त लेवल का कैमरा हमें देखने को मिलता है Lava Storm 5G मैं 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो की डेलाइट मैं काफी अच्छा परफॉर्म करता है इसके आलावा इसके अच्छी क्वालिटी की फ़्लैश लाइट भी शामिल है | इस स्मार्टफोन मैं HD वीडियो का सपोर्ट व AI फीचर भी शामिल है जो फोटो की quality को बढ़ाते है, फ़ोन के आगे का कैमरा जो 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है उसकी मदद से आप HD वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे |
Lava Storm 5G Processor
Lava कंपनी के इस फ़ोन मैं एक अच्छा प्रोसेसर यूज़ किया गया है | इस फ़ोन को बनाने मैं आपको MediaTek Dimensity 6080 का प्रयोग किया गया है जो कि एक लेटेस्ट पॉवरफुल प्रोसेसर है और यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है | यह पॉवरफुल प्रोसेसर फ़ोन की प्रोसेसिंग और परफॉरमेंस को स्मूथ बनता है इस प्रोसेसर की वजह से आप इस फ़ोन मैं बेसिक गेमिंग कर पाएंगे |
Lava Storm 5G Battery & Charger
Lava Storm के इस 5G स्मार्टफोन मैं आपको एक अच्छा खासा बैटरी देखने को मिल जाता है जो की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस फ़ोन मैं आपको 5000 mAh का एक बड़ा बेटरी मिलता है और साथ मैं आपको एक USB type C का 33 वाट का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जो फ़ोन को जल्दी चार्ज करता है कंपनी के मुताबित यह चार्जर आपको फ़ोन को 0 —100% चार्ज करने मैं मात्रा एक घंटे का समय लेता है और आप 100% चार्ज फ़ोन को हाई टास्क पर 12 घंटे आसानी से चला सकते हो |
Lava Storm 5G Color Variant
Lava के इस नए फ़ोन Live Storm 5G मैं आपको दो कलर का ऑप्शन मिलता है यह स्मार्टफोन आपको Gela Green और Thunder Black कलर मैं आपको देखने को मिलेगा |
Lava Storm 5G Price in India
भारतीय मार्केट मैं LAVA के इस नए स्मार्टफोन Lava Storm 5G को बेहत काम बजट मैं रखा गया है इस फ़ोन की कीमत मात्र 11,999 रुपए है यह आपको अमेज़न पर 28 दिसंबर को इसी रेट मैं देखने को मिलेगा |
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको LAVA के इस नए स्मार्टफोन Lava Storm 5G के बारे मैं सारि जानकारी दे दी है इस आर्टिकल मैं आपको फ़ोन के कैमरा, डिस्प्ले, प्रोसेसर, बेट्री और फ़ोन के मूल्य के बारे मैं भी बताया गया है |
अगर आप इस फ़ोन को खरीदना या और डिटेल मैं जानकारी चाहते है तो आप डारेक्ट Amazon की वेबसाइट कर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है, धन्यवाद