Kawasaki Eliminator 400: कावासाकी ने साल 2024 में एक नई मोटरसाइकिल कावासाकी एलिमिनेटर लॉन्च किया है. इस पावर क्रूजर से पर्दा इंडिया बाइक वीक 2023 में उठाया गया. बता दें कि इस गाड़ी का इंतजार बाइक राइडर्स काफी समय से कर रहे थे. अगर आप भी इस साल गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. आइये जानते हैं इसपर दांव लगाना कितना है सही.
Kawasaki Eliminator 400 कीमत क्या है?
5,62,000 रुपये की कीमत के साथ, कावासाकी एलिमिनेटर एक काफी प्रीमियम पेशकश है. यह देखते हुए कि यह एक सब-500 सीसी मल्टी-सिलेंडर पावर क्रूजर है, हम ये कह सकते हैं कि ये अभी भी एक बहुत ही स्पेशल प्रोडक्ट है. है. इसका निकटतम प्रतिद्वंद्वी रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 है, जिसकी कीमतें 3,54,398 रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.
Kawasaki Eliminator 400 नया क्या है?
कावासाकी एलिमिनेटर एक बिल्कुल नई मोटरसाइकिल है. इसमें मस्कुलर और मजबूत पावर-क्रूजर स्टाइल है. कावासाकी निंजा 400 से उधार लिया गया 451cc पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा ऑपरेटेड है. इसमें 9000rpm पर 45.4PS और 6000rpm पर 42.6Nm बनाता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
Kawasaki Eliminator 400 Engine
Kawasaki Eliminator 400 Engine की बात करें तो इस बाइक में हमें 399cc, Parallel Twin Cylinder, DOHC, 4V Liquid Cooled Engine देखने को मिलेगा। यह इंजन 48 bhp की पावर और साथ ही 37 Nm Torque जेनरेट कर सकता है। जो 6 Speed Gearbox के साथ आएगा। Kawasaki के तरफ से इस Kawasaki Eliminator 400 बाइक में हमें 3 वेरिएंट देखने को मिलता है, एक Kawasaki Standard Eliminator वेरिएंट दूसरा Kawasaki Eliminator SE वेरिएंट तीसरा Kawasaki Eliminator Plaza Edition वेरिएंट। और तीनों ही वेरिएंट में हमें 399cc की दमदार इंजन देखने को भी मिल जाता है।
Kawasaki Eliminator 400 Design
Kawasaki Eliminator 400 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में हमें काफी अट्रैक्टिव और साथ ही स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिलता है। यदि इस दमदार बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस बाइक में राउंड LED हेडलैंप, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, मेगाफोन एग्जॉस्ट, लो राइडिंग पोजीशन, LED हेडलाइट, टेललाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।
Kawasaki Eliminator 400 Launch Date In India (Expected)
Kawasaki Eliminator 400 Launch Date In India के बारे में बताएं तो यह Upcoming 2024 Kawasaki Eliminator 400 Bike भारत में March 23 2024 को भारत में लॉन्च होगा।
Kawasaki Eliminator 400 डिलीवरी?
इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ 310mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क मिलती है. गाड़ी में 18 इंच के फ्रंट और 16 इंच के रियर अलॉय व्हील पर रोल करता है. महज 176 किलोग्राम वजन के साथ, एलिमिनेटर 450cc क्रूजर सेगमेंट के लिए काफी हल्की मोटरसाइकिल है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा है. बाइक की डिलीवरी march 2024 के बीच तक शुरू होने वाली है.
उम्मीद है कि आपको इस Article मे बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी अगर आप इसी तरह की और भी जानकारी जानना चाहते है तो हमारी Website को Bookmark कर ले क्योंकि हम ऐसी ही इंट्रेस्टिंग जानकारिया आपको देते रहेंगे। साथ ही आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे।
इन्हे भी पढ़े
- BYD Seal EV: भारत की सड़कों पर दौड़ेगी चीनी कंपनी Byd की नई कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 700 किमी
- Hero Mavrick 440: Hero की नई बाइक टीजर ने मचाया तहलका, क्या पल्सर कर सकेंगे मुकाबला?
- Mahindra Thar 5-door: जल्द बाजार में लॉन्च होने वाली है महिंद्रा थार 5-डोर, मार्केट में आते ही मच जाएगा तहलका
- Kabira Mobility KM 3000: कबीरा मोबिलिटी ने लॉन्च की भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में चलेगी 150 किमी, जानें कीमत
- Xiaomi Electric Car SU7: मोबाइल के बाद कार मार्केट में भी तहलका मचाएगी Xiaomi, क्या दे पाएंगे टेस्ला को