Infinix GT 20 Pro: Infinix GT 10 Pro को पिछले साल कंपनी ने बजट प्राइस रेंज में लॉन्च किया था। इनफिनिक्स अब इसके अगले मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस गेमिंग स्मार्टफोन को हाल ही में FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स सामने आए हैं। इनफिनिक्स का यह अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन 12GB RAM और 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। आइए, जानते हैं Infinix GT 20 Pro के अब तक सामने आए फीचर्स के बारे में…
Infinix GT 20 Pro को FCC के अलावा गीकबेंच, TUV, EEC और Wi-Fi Alliance साइट्स पर देखा जा चुका है। इनफिनिक्स का यह गेमिंग स्मार्टफोन 20 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB तक इंटरनल स्टोरेज फीचर मिलेगा। वहीं, फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सीरीज के पहले मॉडल की तरह इसमें भी Cyber Mecha Design मिल सकता है। फोन के बैक में Nothing Phone की तरह Glyph लाइटिंग देखने को मिलेगा।
इनफिनिक्स का यह गेमिंग स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W USB Type C चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। इस फोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर भी देखा जा चुका है। फोन का 8GB RAM + 256GB वाला वेरिएंट भी लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को भारत में साल की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है।
Infinix GT 10 Pro के फीचर्स
पिछले साल लॉन्च हुए Infinix GT 10 Pro के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.67 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर के साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 108MP का मेन और 2MP के दो और सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Infinix GT 20 Pro एफसीसी लिस्टिंग
- फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Infinix GT 20 Pro X6871 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
- लिस्टिंग के अनुसार स्मार्टफोन में 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। टेस्टिंग के लिए मॉडल नंबर U450XSB वाले चार्जर का उपयोग किया गया था। यह चार्जर 15W (5V/3A) और 45W (11V/4.1A) पर पावर आउटपुट प्रदान करता है।
- फोन में फास्ट स्पीड वाले परफॉरमेंस के लिए 12GBरैम +256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।
- इस प्लेटफार्म पर एक इमेज भी देखी गई है जिसमें फोन पूर्व मॉडल की तरह ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप वाला लगता है।
- एफसीसी पर फोन का डायमेंशन 164×74.5×7.6 मिमी बताया गया हैं।
- स्मार्टफोन में 5G और वाई-फाई 6 802.11 a/n/ac/ax कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देखा गया है।
Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
- प्रोसेसर: गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार Infinix GT 20 Pro में MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर लगाया जा सकता है।
- बैटरी: मोबाइल को चलाने के लिए इसमें बड़ी 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। इसे फटाफट चार्ज करने हेतु 45वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस 12GB + 256GB स्टोरेज वैरियंट के अलावा 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
अंत में आपको बताते चलें कि, Infinix GT 20 Pro को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर भी देखा गया था। जो इसके भारत में लॉन्च का बड़ा संकेत है। हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन लग रहा है कि कुछ दिनों में ब्रांड की ओर से फोन को टीज किया जा सकता है।
- OnePlus Nord 4 5G Launch In India: जाने दमदार फीचर्स और कीमत
- Realme Narzo 70 Pro 5G: लॉन्च हुआ बिना छूए हाथ के इशारों पर ‘नाचने’ वाला फोन, मिलेगी ऐसी खासियत जो नहीं किसी और में
- MacBook Air M3: एप्पल ने लांच किया अपना नया मेकबुक M3 चिप के साथ, वीडियो एडिटिंग वालो के लिए वरदान
- Lenovo Yoga slim 7i Launch भारत में हुआ लॉन्च AI फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स