Hyundai Creta N Line Launch: हुंडई Comapny ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन Hyundai Creta N Line Launch लांच कर दिया है। हुंडई की गाड़ी बेहतरीन मानी जाती है। हुंडई क्रेटा एन लाइन फेसलिफ्ट ने अपने दो वेरिएंट में इस कार को लांच किया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन फेसलिफ्ट की कीमत भारतीय बाजार में 16.82 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ शुरू की है। Hyundai Creta N Line कॉन्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गड्डी है। इस कार में बाहरी परिवर्तनों के साथ नया रंग और कई परिवर्तनों के साथ पेश किया गया है। यह कार 11 मार्च 2024 को लांच की गई है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए फ्रेश आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Hyundai Creta N Line के बारे में जानकरी देंगे और साथ ही साथ इसके फ़ीचर्स और कीमत से सबंधित जानकारी भी देंगे। आशा करता हूँ कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे।
Hyundai Creta N Line Features
बात करे Hyundai Creta N Line की तो इसमें कार के अंदर नया लेदर सीट के साथ लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और प्रीमियम सीट के साथ ऑल ब्लैक थीम का इस्तेमाल किया गया है। इस कार के फीचर्स काफी हे इसमें काफी बदलाब भी किए गए है। इसकेअलावा केबिन अंदर कई स्थान पर लाल रंग का प्रयोग किया गया है।
Hyundai Creta N Line में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है। इसमें अन्य हाईलाइट जैसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, आगे और पीछे दोनों तरफ रिकॉर्ड करने वाला ड्यूल डैश कैमरा मिलता है। इसके अलावा Hyundai Creta N Line में N Line के लिए विशेष तौर पर स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्टर दिया गया है, जो कि इसे और ज्यादा प्रीमियम लुक देता है।
Hyundai Creta N Line सेफ्टी की बात करे तो इस गाड़ी में बहुत अच्छी सेफ्टी दी गई है। इस Creta N Line में सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, आदि सिस्टम देखने को मिल जाते है। साथ ही एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग, लाइन में बनाए रखना, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और ड्राइवर अटेंशन शामिल है। यह सारे फीचर्स और सेफ्टी देखने को मिल जाती है।
Hyundai Creta N Line Changes
Hyundai Creta N Line में कुछ विकल्पों पर बदलाव किए गए है। N Line में फ्रंट ग्रिल के साथ लाल एलिमेंट्स और संशोधित बंपर दिया है। जो कि Hyundai Creta N Line को और अधिक सुन्दर बनाता है। इसी के साथ इसमें नया विकल्प ग्रे रंग देखने को मिलता है। साइट प्रोफाइल में लाल कैलिपर्स के साथ 18 इंच के मिश्र धातु के पहिए दिए गए हैं। पीछे की तरफ Hyundai Creta N Line की बैचिंग के साथ ड्यूल एग्जास्ट पाइप दिया गया है। इसमें यह बदलाव किये गए है।
Note – Creta N Line gets sporty cosmetic changes along with larger 18-inch wheels.
Hyundai Creta N Line Engine
Hyundai Creta N Line में बोनट के नीचे 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 160 Bhp और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन विकल्प केवल Creta के स्टैंडर्ड टॉप वैरियंट में देखने को मिलता है। Creta का यह इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड डुएल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। जबकि दूसरे वेरिएंट में केवल 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। यह कुछ बाते थी जो Hyundai Creta N Line में है।
Hyundai Creta N Line Price in India
Hyundai Creta N Line को N8 और N10 वेरिएंट के अंदर पेश किया गया है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर बात की है।
Variant | Price (introductory ex-showroom pan-India) |
---|---|
N8 DCT | Rs 18.32 lakh |
N8 MT | Rs 16.82 lakh |
N10 MT | Rs 19.34 lakh |
N10 DCT | Rs 20.30 lakh |
Hyundai Creta N Line की कीमत नॉर्मल वेरिएंट की कीमत से ₹40,000 है। ध्यान दें ऊपर बताई गई कीमत में बहुत जल्द संशोधन किए जाने की उम्मीद है। यह कीमत पहले कुछ खास कस्टमरों के लिए ही उपलब्ध रहने वाला है। कीमतों में बदलाव भी हो सकता है।
Conclusion
यदि आप इसी तरह के लेख को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट (socialreport.in) को रोजाना विजिट अवश्य करें, ताकि आप सभी को इसी तरह का लेख रोजाना मिलता रहे और आप नई-नई बाइक और कार के बारे में जानकर उसका लाभ ले। साथ ही साथ आपको बता दूं यहां से आपको सेकंड हैंड Bike या कार की भी जानकारी दी जाती है, जिसे आप कम कीमतों में खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमारा पिछले ब्लॉग पोस्ट को भी देख सकते है
यह भी पढ़े –
-
Maruti Baleno पर आया ऑफर! मात्र 4 लाख में मिल रही है अब, जल्दी देखो
-
Xiaomi 14 Ultra Launch: बाप रे! DSLR जैसा कैमरा मिल रहा है इस स्मार्टफ़ोन में, जानिए फीचर्स और कीमत
-
Mahindra XUV300 Facelift Launch 2024 महिंद्रा की कार किस दिन होगी लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत
-
Lenovo Yoga slim 7i Launch भारत में हुआ लॉन्च AI फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स
-
Tata Altroz CNG: मात्र 10 लाख में घर ले आये Mini Lemborgini, जाने इसके दमदार फ़ीचर्स