Honor 90 GT : हॉनर का फोन काफी बढ़िया है जो अभी फिलाल चीन में लॉन्च हो गया है. यह एक प्रीमियम फ्लैगशिप है जिसमें Qualcomm Sanpdragon 8 का Genration 2 है| इस फोन की कीमत 30 हजार रुपये से शुरू हो सकती है और यह कीमत 60 हजार रुपये तक ले जाएगी. आइए जानते हैं Honor 90 GT के फीचर्स…
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नोलॉजी के एक और नए फ्रेश आर्टिकल मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Honor 90 GT Launch के बारे मैं जानकारी देंगे | इस आर्टिकल मैं हम आपको Honor 90 GT लांच डेट, फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा और अन्य सम्बंधित सभी जानकारी बताएँगे |
Honor 90 GT Launch
Honor 90 GT Launch: हॉनर फोन बहुत ही जबरजस्त है यह फोन चीन में 21 दिसंबर, 2023 को लांच किया गया है। यह फोन हॉनोर 80 जीटी का उत्तराधिकारी है और इसमें कई महत्वपूर्ण अपग्रेड हैं। कुछ फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट का कहना हे कि Honor 90 GT स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 22 जनवरी 2024 तक लांच कर सकती है
Honor 90 GT Display
Honor 90 GT Display: हॉनर के इस नए स्मार्टफोन Honor 90 GT डिस्पले में क्वालिटी भी काफी बवाल है। इस फोन में 6.69 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है। और इसका रेजोल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल OLED पैनल है. इस फोन में 120 Hz का बेहतरीन रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। स्क्रीन सुरक्षा के लिए डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास Victus से सुरक्षित किया गया है। यह 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित किया गया है, Honor 90 GT फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है।
Honor 90 GT Camera
Honor 90 GT Camera: Honor 90 GT के स्मार्टफो में आपको कैमरा Qualities भी काफी बढ़िया देखने को मिल जायेगी। इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमे आपको 50MP का वाइड ऐंगल का प्राइमरी कैमरा और 8 MP का ultra वाइड ऐंगल कैमरा और 5 MP का टेलीफोटो कैमरा सपोर्ट दिया गया है। वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए। 8K @30fps का सपोर्ट दिया गया है। वहीं Honor 90 GT स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए सबसे जबरदस्त 32 MP का वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है।
Honor 90 GT Battery
Honor 90 GT Battery: Honor 90 GT में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी है. सुरक्षा के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. यह 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और USB Type -C कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. हैंडसेट का वजन 187 ग्राम है और आकार 162.5 मिमी x 75.3 मिमी x 7.9 मिमी है.
Honor 90 GT Price
Honor 90 GT के नए स्मार्टफोन में सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से इस स्मार्टफोन की कीमत चीन में ¥4,999 (लगभग ₹59,000) से शुरू होती है। इस फोन को आप ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में ले सकते है।
Honor 90 GT Specification
- 6.78-इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरल 2 प्रोसेसर
- 12GB रैम
- 512GB स्टोरेज
- 50MP का मुख्य कैमरा
- 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- 2MP का मैक्रो कैमरा
- 16MP का फ्रंट कैमरा
- 4,700mAh की बैटरी
- 100W फास्ट चार्जिंग