Honda NX500: टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने भारत के बाजार में अपनी नई बाइक NX500 एडवेंचर टूरर को लॉन्च कर दिया है. आपको बता दे कि यह बाइक एक लग्जरी बाइक है इसके लिए आपको करीब 5.90 लाख रुपए देने होंगे. फिलहाल इस बाइक मॉडल को होंडा कंपनी अपने डीलरशिप बिगविंग के मदद से सेल करेगी. आपको बता दें कि कंपनी इस बाइक मॉडल की डिलीवरी फरवरी महीने से शुरू कर सकती है.
Honda NX500 Price In India
Honda NX500 एक बहुत ही पावरफुल और साथ ही काफी स्टाइलिश बाइक है, यह बाइक भारत में 2024 के जनवरी के महीने में लॉन्च हुआ था और लोग इस बाइक को काफी पसंद भी कर रहे है। Honda NX500 के बारे में बात करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत भारत में एक्स शोरूम ₹5.90 लाख रुपए के करीब होता है। अलग अलग शहरों में इस बाइक की कीमत अलग-अलग है।
Honda NX500 Specification
Bike Name | Honda NX500 |
Honda NX500 Price In India | ₹5.90 Lakh Rupees (Starting Price) |
Engine | 471cc, liquid-cooled, parallel-twin |
Power | 47 HP |
Torque | 43 Nm |
Features | 5-inch TFT display with Honda RoadSync connectivity, LED headlight, USB charging port, traction control, slipper clutch, dual-channel ABS |
Honda NX500 तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा बाइक
NX500 एडवेंचर टूरर बाइक मॉडल को होंडा कंपनी ने करीब तीन कलर ऑप्शन के साथ अपने उपभोक्ता के सामने पेश किया है जिसमें कंपनी ने ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक और पर्ल होराइजन व्हाइट को शामिल किया है.
Honda NX500 इंजन में कितना दम
NX500 एडवेंचर टूरर बाइक मॉडल के इंजन पर फोकस करें तो कंपनी की तरफ से इसमें आपको 471 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा आपको बता दे कि यह इंजन चार स्ट्रोक वाला DOHC इंजन होगा इस इंजन को चालू करने पर आपको लगभग 46.5 बीएचपी पावर और 43 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट होता हुआ नजर आएगा इस इंजन को कंपनी ने सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ ऐड किया है.
Honda NX500 बाइक के अन्य फीचर्स
NX500 एडवेंचर टूरर बाइक मॉडल में आपको जितनी भी लाइटिंग का सिस्टम दिया जाएगा वह सभी एलईडी पर आधारित है वही इस गाड़ी में आपको इमरजेंसी स्टॉप सिगनल का भी फीचर मिल जाएगा. दूसरे टेक्निकल चीजों पर नजर डाले तो आपको इस बाइक में 5 इंच का एक टीएफटी फुल कलर टीएफटी स्क्रीन मिल जाएगा. इसके अलावा बाइक में कंपनी की तरफ से एक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया जा रहा है
Honda NX500 दूसरी बाइक कंपनियों का बढ़ टेंशन
NX500 एडवेंचर टूरर लॉन्च होने के बाद मार्केट में मौजूद दूसरी कंपनियों के बाइक जैसे कि कावासाकी वर्सेस 650, रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर के कंपटीशन बढ़ चुका है.
Conclusion
Honda NX500 में किया खुलासा। इसमें काफी कुछ बेहतरीन और पावरफुल फीचर्स दी गयी है अगर आप यहाँ तक पढ़ रहे है तो उम्मीद है आपको हमारा SOcial REport का ये पोस्ट पढ़कर अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलिए और निचे कमेंट में हमे अपने फीडबैक जरूर दे और हर पल हर समय ऐसे ही लेटेस्ट, अपकमिंग हिंदी प्रमुख जानकारी सबसे पहले जांनने के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सप्प को जरूर ज्वाइन करें।
इन्हे भी पढ़े
- Xiaomi Electric Car SU7: मोबाइल के बाद कार मार्केट में भी तहलका मचाएगी Xiaomi, क्या दे पाएंगे टेस्ला को टक्कर
- Harley-Davidson ने पेश की नई एडवेंचर बाइक, जानिए Design, Engine, Features
- Ola S1 X का 4 kWh बैटरी पैक वेरिएंट हुआ लॉन्च, तय करेगा 190 किमी की दूरी, जानिए कितनी है कीमत
- Yamaha FZ X Chrome Edition हुआ लांच, गजब का लुक देखते ही खरीदने का मन करेगा
- Mahindra XUV 300 Flex Fuel Launch Date in India, सबसे सस्ते फ्यूल से दौड़ेगी यह गाड़ी
- Hyundai i20 Sportz: Hyundai ने भारत में लॉन्च किया i20 Sportz का नया वेरिएंट, दमदार फीचर्स से है लैस, जानिए कितनी है कीमत