Honda Activa 6G: होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है कई बड़ी कम्पनिया अपने अपने प्रोडक्ट पर भारी छूट देने वाली है जिनका आप फायदा उठाकर अपनी मनपसंद चीज घर ला सकते हो, मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा हौंडा कंपनी भी अपनी बाइक और स्कूटी पर भरी छूट देने जा रही है जिसमे Honda Activa 6G भी शामिल है आज हम आपको इसके बारे में ही जानकारी देंगे |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ऑटोमोबाइल के एक और नए फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Honda Activa 6G के बारे में बताएँगे साथ ही साथ इसके दमदार फीचर्स और कीमत की भी जानकारी देंगे |
Honda Activa 6G Design & Features
होंडा एक्टिवा 6G का डिज़ाइन आकर्षक है और उपयोगकर्ताओं को पसंद आता है। इसमें एलईडी इंडिकेटर और फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम शामिल है। Honda Activa 6G के फीचर्स की बात करें तो इसमें एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट भी क्लस्टर मिलता है। जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक और स्टैंड अलार्म जैसे फीचर्स इसमें दिए गए हैं। इसके अलावा Honda Activa 6G के टॉप वेरिएंट में रिमोट के साथ ऑटोमेटिक लॉक/अनलॉक, इंजन इमोबिलाइजर और किलेस स्टार्ट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Activa 6G Colour Option
एक्टिवा 6G में आपको कई सारे कलर वेरिएंट्स मिलते हैं. आप टोटल सिक्स कलर ऑप्शंस जैसे व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, कॉपर, ब्लू और रेड में चुन सकते हैं।
Honda Activa 6G Engine
Honda Activa 6G के मोटर को पावर देने के लिए इसमें 110 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन यूज़ किया गया है. जो 8,000 आरपीएम पर 7.73bhp की पावर एवं 5,500 आरपीएम पर 8.9 nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन स्कूटी के मामले में काफी ज्यादा पॉवरफुल है |
Honda Activa 6G Mileage
Honda Activa 6G के इस स्कूटर की मिलगे की बात करे तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर तक का माइलेज आराम से दे देती है |
Honda Activa 6G On Road Price
भारतीय बाजार में हौंडा की Activa 6G की प्राइस की बात की जाये तो यह अभी फ़िलहाल 73000 से शुरू होती है जो अपने सेगमेंट में आने वाली बेहतरीन स्कूटी है जो सालो से पसंद की जा रही है |
Honda Activa 6G Offer Price
कुछ दिनों बाद अभी होली का त्यौहार आ रहा है कुछ मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा यह सूचना दी गयी है की Honda Activa 6G के दाम 10% तक काम हो सकते है जिसे आप ऑफर में मात्र 21000 रुपए देकर बाकी का बनवा EMI कर घर ला सकते है EMI एक बेहतरीन ऑप्शन है इसके माध्यम से हम कुछ डाउन पैमेंट देकर किसी भी चीज को अपना बना सकते है
Conclusion
Honda Activa 6G एक बहुत ही लोकप्रिय स्कूटर है जो भारत में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। इसकी सिक्स जेनरेशन ने इसे और बेहतर बना दिया है और यह 6 कलर ऑप्शन के साथ मिलता है यह स्कूटर एक शानदार विकल्प है जो आपको महंगे और बड़े स्कूटर की जरूरत नहीं होने पर भी प्रभावी और आरामदायक राइड प्रदान कर सकता है. इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Honda Activa 6G के बारे में जानकारी दे दी है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा |
इन्हे भी पढ़े
- Maruti Alto 800 का अब नया अवतार सामने आएगा, देख कर दुश्मनों की नींद हराम की
- Tata Nexon Dark Edition: अब मारुति क्रेटा की छूटी,टाटा नेक्शन डार्क एडिशन का नया अवतार आया
- 2024 Bajaj Pulsar NS160: बजाज के इस बाइक के फीचर है भोंकाल,आप भी देख लीजिए
- Bajaj Chetak Electric: इस स्कूटी जैसी स्कूटी कही नहीं मिलेगी, जबरजस्त माइलेज ओर खतरनाक फीचर्स
- 2024 Tata Sumo: न्यू अपडेट के साथ मार्केट मे आते ही तूफान आएगा, कीमत मात्र इतनी
- New Gen Maruti Ertiga 2024 न्यू अवतार मे लॉन्च होगी,अब टोयटा को मिलेगी कड़ी टक्कर,देखे न्यू फीचर्स
- Polytron Fox-S: 2024 मे इस नई स्कूटी का पूरी दुनिया मे बज डंका,भारत मे जल्द आएगी देखे फीचर्स
- Bikanervala Franchise Model क्या है, कैसे लें, कुल खर्चा और कमाई आदि सम्पूर्ण जानकरी