Harley-Davidson ने अपनी फ्लैगशिप एडवेंचर बाइक Pan America 1250 Special से पर्दा उठा दिया है। इस बाइक में नई पेंट स्कीम और बायडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर देखने को मिलता है। इसमें लगेज और कई प्रोटेक्टिव एक्सेसरीज लगाई गई हैं। साथ ही, बाइक में 1252cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। हालांकि, ऑटो कंपनी हार्ले-डेविडसन ने अभी तक बाइक की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Harley-Davidson Pan America 1250 Special का बॉडीवर्क स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा है। इसका बेस कलर ब्लैक है, जिसपर ब्राइट ऑरेंज और वाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि दिखने में काफी सुंदर लगता है। इसके इंजन कवर और एग्जॉस्ट को कार्बन फिनिश दी गई है। वहीं, इसकी सीट पर फैब्रिक का उपयोग किया गया है, जिसका डिजाइन कार्बन फाइबर जैसा है।
Harley-Davidson लगेज और लाइटिंग
Pan America CVO में राइडर की सुविधा के लिए फुल लगेज सेट और कई हेल्पफुल लाइट दी गई हैं। इसमें एलुमिनियम की बैश प्लेट भी लगाई गई है। इसके अलावा, एडवेंचर बाइक में एडेप्टिव राइड हाइट और ट्यूबलैस स्पोक वील मिलते हैं।
Harley-Davidson इंजन डिटेल
पावरट्रेन की बात की जाए तो, 2023 हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल में वही 1,252 सीसी वी-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 8,750 आरपीएम पर 151 बीएचपी और 6,750 आरपीएम पर 128 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
Harley-Davidson कब देगी बाजार में दस्तक
अब तक सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्ले-डेविडसन Pan America 1250 Special एडवेंचर बाइक को इस साल के मध्य में लॉन्च लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत 18 से 21 लाख रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसका मुकाबला ग्लोबल मार्केट में Triumph Tiger 1200 जैसी बाइक्स से होगा।
Harley-Davidson पिछले साल लॉन्च की यह बाइक
आपको बता दें कि हार्ले-डेविडसन ने पिछले साल जुलाई में Harley-Davidson X440 को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस बाइक में 440cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 6,000rpm पर 27hp की पावर और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, बाइक में डुअल-चैनल एबीएस के साथ-साथ 3डी बैजिंग, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और टीएफटी कंसोल दियया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसकी कीमत 2.39 लाख रुपये रखी गई है।
Harley-Davidson फीचर्स
एडवेंचर टूरर को लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, इलेक्ट्रॉनिक रूप से जुड़ा ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स मिलते हैं। बाइक में तीन कस्टमाइज करने वाले मोड के साथ पांच राइडिंग मोड्स भी हैं।
Harley-Davidson ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सस्पेंशन के लिए 47 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स दिया गया है, जिसमें पैनएम 1250 स्पेशल को पीछे इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट करने वाले सेमी-एक्टिव मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग परफॉरमेंस रेडियल माउंटेड मोनोब्लॉक, फ्रंट में फोर-पिस्टन कैलिपर्स और रियर में फ्लोटिंग, सिंगल-पिस्टन कैलिपर से आता है। बाइक में एडेप्टिव राइड हाइट, एन्हांस्ड लिफ्ट मिटिगेशन, टीपीएमएस, हिल होल्ड और भी बहुत कुछ है।
Harley-Davidson मुकाबला
2023 हार्ले-डेविडसन पैन अमेरिका 1250 स्पेशल का मुकाबला BMW R 1250 GS (बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस), Ducati Multistrada V4 (डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4), Triumph Tiger 1200 (ट्रायम्फ टाइगर 1200) और Honda Africa Twin (होंडा अफ्रीका ट्विन) से है।
अगर आपको Harley-Davidson स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.
इन्हे भी पढ़े
- Ola S1 X का 4 kWh बैटरी पैक वेरिएंट हुआ लॉन्च, तय करेगा 190 किमी की दूरी, जानिए कितनी है कीमत
- Yamaha FZ X Chrome Edition हुआ लांच, गजब का लुक देखते ही खरीदने का मन करेगा
- Mahindra XUV 300 Flex Fuel Launch Date in India, सबसे सस्ते फ्यूल से दौड़ेगी यह गाड़ी
- Hyundai i20 Sportz: Hyundai ने भारत में लॉन्च किया i20 Sportz का नया वेरिएंट, दमदार फीचर्स से है लैस, जानिए कितनी है कीमत