स्वागत हे मेरे दोस्त एक और टेक न्यूज़ लेख में आपको Google के नए फीचर के बारे में बताऊगा जो कि काफी मजेदार होने वाला है और कंपनी इसे जल्द Launch करने वाली है। गूगल का बहुत बड़ा तोफा मिलने जा रहा है अब गूगल एप्प के साथ इमोजी पर साउंड में दिखेगा Reaction तो कैसा हो! क्लैप इमोजी की जगह अगर तालियों की आवाज किसी को सुनाई जा सके तो कैसा हो! ऐसा हो सकता है क्योंकि Google जल्द ही इमोजी का नया अवतार अपने फोन ऐप में लेकर आने वाला है। इसमें कंपनी का प्रचार हे आप लोगो का फायदा कंपनी ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिसमें यूजर फोन कॉल्स पर साउंड इफेक्ट के साथ React कर सकेगा। साथ ही Animation का भी इस्तेमाल कर सकेगा। आइए जानते हैं कैसा होगा ये फीचर।
Google अपने फोन ऐप में जल्द ही साउंडमोजी फीचर पेश करने जा रहा है। फोन ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में इस फीचर को देखने को मिला है जिसका खुलासा AssembleDebug ने किया है। फीचर को ऑडियोमोजी (Audiomojis) कहा गया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर अपने फोन कॉल पर Sound से रिएक्ट कर सकता। जिसमें 6 तरह के साउंड इफेक्ट्स को शामिल किया जाएगा। ये 6 साउंड होंगे- अप्लॉज (तालियां), सेलिब्रेट (जश्न),सैड (उदास), लाफ (हंसी), ड्रमरॉल और पूप। मजेदार बात यह है कि अलग – अलग साउंड इफेक्ट के साथ उसका एनिमेशन भी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
ऑडिओमजी को साउंड Reaction के नाम से डेवलप किया जा रहा है। जिसका डेवलपमेंट सितंबर 2023 से किया जा रहा है। बाद में गूगल ने इन सभी जानकारी के बारे में चुप्पी साध ली थी। लेकिन अब खबर आ चुकी है कि कंपनी इन पर अभी भी काम कर रही है और जल्द ही ये लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है किया कि फोन ऐप में इन Soundmoji को कैसे Enable किया जाएगा। साथ ही यह भी साफ नहीं है कि साउंड इफेक्ट एनिमेशन दोनों पार्टियों के द्वारा सुना और देखा जाएगा, या सिर्फ उस यूजर के द्वारा, जिसने इसे एक्टिवेट किया है।
Google का ये फीचर फोन ऐप में आता है तो फोन कॉल पहले से और भी ज्यादा मजेदार हो सकती हैं। कंपनी का ऐप Messages भी इमोजी का फीचर देता है। लेकिन यह टेक्स्ट में मौजूद है। अब गूगल इसे कॉल्स में लेकर आने की तैयारी कर रहा है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी बाहर नहीं की है। देखना होगा कि गूगल इसे कितने समय में लेकर आता है।
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको Google ऑडियोमोजी (Audiomojis) से सम्बंधित सभी जानकरी देने की कोशिश की है, आशा है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को अपने मित्रो और सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट या यूट्यूब का सहारा भी ले सकते है।