Ducati Streetfighter V4 and V4S 2024: राइडर बाईको में इन बाईको का नाम गिना जाता है डुकाटी बाईको को इंडिया में लॉन्च करने जा रहे है. जिसको इंडिया अपने सेगमेंट के स्ट्रीट फाइटर को अपडेट कर लॉन्च करेगा | स्ट्रीट फाइटर v4 और v4s का यह नया कार्य बहुत ही शानदार लुक के साथ एक आकर्षक कीमत पर लॉन्च की गई है। यह स्टाइलिश बाईक भारतीय बाजार में 12 मार्च से डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाने के चांस है। इसके इस स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन के बारे में बन रहे और आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस लेख मैं आपको सही और सटीक जानकारी मिलेगी |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए फ्रेश आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Ducati Streetfighter V4 and V4S के बारे में जानकरी देंगे और साथ ही साथ इसके फ़ीचर्स और कीमत से सबंधित जानकारी भी देंगे। आशा करता हूँ कि आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे।
2024 Ducati Streetfighter V4 And V4S Design
यह गाड़ी दमदार लुक देने वाली हैजो की फैंस का दिल जीत लेगी | Suzuki स्ट्रीट फाइटर के अगर स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो इसके दोनों ही मॉडल नए डिजाइन के साथ मॉडल के समान रखा गया है। इसी के साथ-साथ एक नुकीली LED लाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक पतली पीछे की तरफ स्टॉप लैंप जैसे स्टाइल तत्व को जोड़ा गया है। इसके बेस मॉडल को एक ही रंग विकल्प के साथ डुकाटी रेड में पेश किया गया है। जबकि इसके स्टेट फाइटर v4s को दो रंग में ग्रे नीरो और डुकाटी रेड में लॉन्च किया गया है।
Ducati Streetfighter V4 And V4S Engine
यह बाइक का इंजन काफी दमदार है। इस बाइक को फैंस काफी पसंद करते है। Ducati Streetfighter के दोनों मॉडल में पावर देने के लिए इसमें 1103 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 13,000 Rpm पर 208bhp की Power और 9,500 Rpm पर 123nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ होता है। जो की राइडर लोगो को काफी अच्छी लगती है।
Ducati Streetfighter V4 And V4S Features
इस बाइक में काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते है। जो राइडर लोगो को यह पसंद आते है. डुकाटी स्ट्रीटफाइटर के साथ सुविधा बहुत मिलती है। इसमें दो राइट मूड, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस ईवीओ, ट्रैक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ऑटो टायर कैलिब्रेशन, लॉन्च कंट्रोल के अलावा और बहुत कुछ शामिल किया गया है। इसके अलावा इसके स्टैंडर्ड फीचर्स में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। और 2024 में तो Ducati Streetfighter में काफी फीचर्स भी डाले गए है।
Ducati Streetfighter V4 And V4S Brakes
Ducati Streetfighter में बात करे Brakes की तो इसमें काफी पावरफुल ब्रेक्स डालें जाते है। क्योकि यह बाइक राइडर बाइक के नाम से भी जानी जाती है।किसके हार्डवेयर और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसके बेस मॉडल में पूरी तरह से शोवा बिग पिस्टन फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक सिक्स स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप मिलता है। जबकि इसके V4s मॉडल में ओहलिन्स NIX30 फ्रंट फोर्क्स और एक ओहलिन्स TTX36 मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप से इसे नियंत्रित किया जाता है। दोनों मॉडलों में डुएल चैनल ABS के साथ पहियों पर 330mm डिस्क और पीछे की तरफ 245mm डिस्क ब्रेक को जोड़ा जाता है।
Ducati Streetfighter V4 And V4S Price
Ducati Streetfighter के दोनों मॉडलों की कीमत के बारे में बात करे तो डुकाटी स्ट्रीट फाइटर V4 की कीमत 24,62,400 रुपए और सुजुकी स्ट्रीट फाइटर v4s की कीमत 28 लाख रुपए है।
Conclusion
दोस्तों आप लोगो को हमने Ducati Streetfighter V4 and V4S के बारे में आपको फीचर्स, इंजिन, डिज़ाइन, ब्रेक्स, और प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। और आपको इस बाइक की सभी खूबी को अच्छे से बताया है।
यदि आप इसी तरह के लेख को पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट (socialreport.in) को रोजाना विजिट अवश्य करें, ताकि आप सभी को इसी तरह का लेख रोजाना मिलता रहे और आप नई-नई बाइक और कार के बारे में जानकर उसका लाभ ले। साथ ही साथ आपको बता दूं यहां से आपको सेकंड हैंड Bike या कार की भी जानकारी दी जाती है, जिसे आप कम कीमतों में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :-