Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video: अब यह नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया इस चायवाले के साथ जो आदमी दिख रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बिल गेट्स जो कि microsoft’s ने अपने ऑफिशियल instagram’s चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में बिल गेट्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमे वह मशहूर चायवाला डॉली के साथ दिखाई दे रहे है. वीडियो में दिखाया गया है की बिल गेट्स एक चाय आर्डर करते है और मशहूर चायवाले डॉली उनके लिए अपनी स्टाइल में चाय बनाते दिख रहे है सभी सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो को देखकर हैरान रह गए क्योकि डोली का जो स्टाइल है वह सभी यूज़र्स को पसंद नहीं आता कुछ लोग तो उन्हें छपरी टाइप समझते है |
बिल गेट्स और डॉली चाय वाला
वीडियो में दिखाया गया कि डॉली अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाने के लिए दूध और फिर चाय पत्ती अदरक और इलायची डालते हैं और फिर एक कप चाय बिल गेट्स की तरफ बढ़ा देते हैं।
बिल गेट्स ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारत में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी पहले चाय बेचा करते थे हो सकता है यह व्यक्ति भी आगे चलकर देश का प्रधानमंत्री बने।
View this post on Instagram
कौन है डॉली चायवाला (who is Dolly Chaiwala)
वीडियो में दिख रहा यह युवक नागपुर का रहने वाला जिसका नाम डॉली चाय वाला है. हेयर स्टाइल और कपड़े पहनने के तरीकों से काफी ज्यादा मशहूर हुआ। डॉली की टपरी नाम के इस चाय वाले के वीडियोस काफी ज्यादा पसंद करते की जाती है लेकिन कुछ लोगो इनको नापसंद भी करते है इसका सबसे बड़ा वजह यह भी है की यह साफ सफाई हाइजीन का ज्यादा ध्यान नहीं रखते |
नागपुर में डॉली चाय वाले कई सालों से चाय का ठेला लगा रहे हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने यूनिक तरीके से चाय बनाने के वीडियो पोस्ट किए थे जो काफी वायरल हो गए।डॉली चाय वाले के नाम से वे फेमस हो गए हैं और उनके चाय बनाने की कला को लोगों ने सराहा है। लेकिन इस बार उन्हें बिल गेट्स के साथ चाय पीने का मौका मिला, जिसे वह कभी भी सोच नहीं सकते थे।
Conclusion
सोशल मीडिया की दुनिया बिल्कुल क्रिकेट की तरह अनएक्सपेक्टेड है जिस तरह क्रिकेट में कब गेम पलट जाए कुछ कहा नहीं जा सकता उसी तरह से सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए इसका भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इस वीडियो से हमें यह सिखने को मिलता है कि छोटे-मोटे अनुभवों में भी अनोखापन छुपा होता है और इन अनुभवों को साझा करने से हमें नए तरीके समझने का मौका मिलता है।
इन्हे भी पढ़े
- YODHA Official Trailor: बॉलीवुड की किस्मत बदल देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म, जाने कब होगी रिलीज़
- Anti Sleeping Pills: ख़तरनाक दवाई, जिन्हें खाकर स्टूडेंट्स अपना फोकस बढ़ा रहे हैं
- NSA के नाम पर खुलेआम हो रही है धोखाधड़ी, गुरूजी ने अपने वीडियो में बताया, कैसे बचे
- जानिए कैसे रूस, यूक्रेन से युद्ध लड़ने के बाद यूरोप का सबसे अमीर देश बन गया
- BlackRock विश्व की सबसे पॉवरफुल कंपनी, अम्बानी, अडानी सब इनकी जेब में
- OYO Founder Ritesh Agarwal: शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के नए जज रितेश अग्रवाल!
- Pixel 8 Smartphone ‘Made in India’, Google के स्मार्टफोन भारत में ही बनेंगे, गूगल कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
- असली और नकली पनीर पहचाने इन तरीकों से और सेहत की बर्बादी से बचें