Suzuki Vstrom 800DE: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता Suzuki की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही एक और ताकतवर बाइक Vstrom 800DE को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। इसे किन फीचर्स के साथ लाया जा सकता है और इसकी कीमत क्या हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
Suzuki Vstrom 800DE
सुजुकी की ओर से जल्द ही Vstrom 800DE बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से हाल में ही इस बाइक का टीजर जारी किया गया है। जिसके बाद यह कंफर्म हो गया है कि कंपनी इस बाइक को जल्द लॉन्च कर सकती है।
कितना दमदार इंजन
जानकारी के मुताबिक सुजुकी Vstrom 800DE बाइक में 776 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। जो पैरलल ट्विन और 270 डिग्री क्रैंक के साथ आएगा। इस इंजन से बाइक को 83 बीएचपी और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। बाइक को छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया जाएगा।
Suzuki V-Strom 800DE कैसे होंगे फीचर्स
सुजुकी अपनी नई बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दे सकती है। इसमें तीन स्तर का ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल ड्यूल चैनल एबीएस, बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर, पांच इंटी की टीएफटी स्क्रीन, चार राइडिंग मोड्स शामिल हैं। बाइक में एडजस्टेबल यूएसडी फॉर्क्स, मोनोशॉक सस्पेंशन, वायर स्पोक व्हील्स को भी दिया जा सकता है।
Suzuki V-Strom 800DE कितनी होगी कीमत
कंपनी की ओर से अभी सिर्फ इस बाइक का टीजर जारी किया गया है। इसके अलावा किसी भी तरह की और जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Vstrom 800DE बाइक को तीन से छह महीनों के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के समय बाइक की एक्स शोरूम कीमत 11 से 13 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Suzuki V-Strom 800DE के बारे में कुछ और जानकारी
- इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स दिए गए हैं.
- इसमें 21 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच का स्पोक व्हील दिया गया है.
- इसका कर्ब वज़न 230 किलोग्राम है.
- इसकी सीट की ऊंचाई 855 मिमी है.
- इसका ग्राउंड क्लियरेंस 220 मिमी है.
- इसकी कुल लंबाई 2345 मिमी है.
- इसकी कुल चौड़ाई 975 मिमी है.
- इसकी कुल ऊंचाई 1310 मिमी है.
- इसका वीलबेस 1570 मिमी है.
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको Suzuki V-Strom 800DE से सम्बंधित सारी जानकरी दे दी है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है अगर आप और अधिक जानकरी चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी जानकरी हासिल कर सकते है।
Also Read :-
- Hero Xtreme 125R: 2024 मे सबसे ज्यादा यही बाइक बिकेगी, जाने कीमत ओर फीचर्स
- Ducati Streetfighter V4 and V4S Launch बाप रे! देखें 2024 में फीचर्स और कीमत
- Mahindra XUV300 Facelift Launch 2024 महिंद्रा की कार किस दिन होगी लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत
- Tata Altroz CNG: मात्र 10 लाख में घर ले आये Mini Lemborgini, जाने इसके दमदार फ़ीचर्स
- अब पापा की परिया भी करेंगी हवा से बात New Suzuki Access 125 के साथ, जाने दमदार फ़ीचर्स और क़ीमत
- New Honda CB350 लॉन्च हुई धांसू फीचर्स के साथ,अब Royal Enfield Classic 350 को झुककर रहना पड़ेगा इसके आगे
- Royal Enfield Bullet 350, नए ऑफर पर ले जाए घर, सिर्फ 5,752 रूपए प्रति महीने की किस्त पर
- New Year Offer Yamaha YZF R3 लांच हुयी धांसू फीचर्स के साथ, अपने माइलेज से मार्केट में सभी को हिला डाला
- Redmi Note 13 Pro Plus 5G Price in India: 108MP कैमरा और 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है, ये प्रीमियम फोन