Xiaomi 14 Ultra Launch: शाओमी ने अपना नया फ़ोन लांच करने की तैयारी कर ली है। जो Xiaomi 14 Ultra के नाम से जाना जाता है। इस स्मार्टफोन की सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी देंगे। बता दे कि शाओमी ने पहली बार अपनी फ्लैगशिप सीरीज के अल्ट्रा वेरिएंट को इंडिया में लांच कर दिया है। इसके फीचर्स, कीमत, डिस्प्ले और कैमरा आदि सभी जानकारी साझा करेंगे।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका टेक्नोलॉजी के एक फ्रेश आर्टिकल में इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको Xiaomi 14 Ultra के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही साथ इसके सभी फ़ीचर्स और कीमत की भी जानकारी देंगे। लांच डेट के बारे में भी जानकारी देंगे।
Xiaomi 14 Ultra Display
इस फ़ोन में डिस्प्ले काफी बेहतरीन दिया गया है। यह फ़ोन iphone को टक्कर दे सकते है। साथ ही यह पावरफुल फ़ोन भी माना जाता है। Xiaomi 14 Ultra में 6.73 inch का LTPO AMOLED माइक्रो कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। फोन की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है.
Xiaomi 14 Ultra Specification
Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट IP68 रेटिंग के साथ आता है. इस स्मार्टफोन में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. और यह फोन को पावरफुल बना देता है।
Xiaomi 14 Ultra Camera
इस स्मार्टफोन में Android 14 पर बेस्ड Hyper OS पर कार्य करता है. इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो Circular कैमरा मॉडल में आता है. Xiaomi 14 ultra में 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और दो अन्य 50MP का कैमरा मिलतते है. बात करे फ्रंट कमरे की तो इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।
Xiaomi 14 Ultra Battery & Charger
Xiaomi 14 Ultra के इस फ़ोन की बात करे तो इसमें पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी Atech की है। जो की नॉन रेमोवेबल होगी। इस फोन में 90W की फ़ास्ट चार्जिंग और 80W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है. इस स्मार्टफोन में 10W की रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलती है
Xiaomi 14 Ultra Price
Xiaomi 14 Ultra हैंडसेट को सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है, जो 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन वाइट और ब्लैक दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. Xiaomi 14 Ultra की कीमत 99,999 रुपये है. इसके साथ कंपनी तीन महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है. इस स्मार्टफोन को 12 अप्रैल दोपहर 12 बजे से खरीद सकेंगे. 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है.
यह कह सकते हे कि इस फोन की कीमत iPhone 15 से ज्यादा है, जो भारत में 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलता है. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ कंपनी तीन महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है.
Unveiling the Nuances of Smartphone Imagery with the #Xiaomi14Series!
Join renowned #Leica photographer Alan Schaller on a captivating journey as he unveils the city’s soul through the lens of #Xiaomi14Series.#SeeItInNewLight pic.twitter.com/y4RH8wzNe2
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) March 12, 2024
Xiaomi 14 Ultra एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जिसमें आपको उच्च क्वालिटी का कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ मिलती है यह स्मार्टफोन काफी बढ़िया हैं जो आपको उच्च गुणवत्ता और बेहतरीन फीचर्स प्रदान करता है, Xiaomi 14 Ultra आपके लिए एक अच्छा विकल्प सभित हो सकता है।
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने आपको Xiaomi 14 Ultra से सम्बंधित सारी जानकरी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप इस आर्टिकल को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर शेयर भी कर सकते है अगर आप और अधिक जानकरी चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट से भी जानकरी हासिल कर सकते है।
यह भी पढ़े –
-
Lenovo Yoga slim 7i Launch भारत में हुआ लॉन्च AI फीचर्स के साथ देखे कीमत और फीचर्स
-
Tata Altroz CNG: मात्र 10 लाख में घर ले आये Mini Lemborgini, जाने इसके दमदार फ़ीचर्स
-
Mahindra XUV300 Facelift Launch 2024 महिंद्रा की कार किस दिन होगी लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत
-
Redmi Note 14 Pro Max: इस स्मार्टफोन को देख कर आईफोन भूल जाओगे, देखे कीमत ओर फीचर्स
-
2024 Adsense New Policy: गूगल ने दिया तगड़ा झटका, ब्लॉगर्स की मेहनत हुई बर्बाद, जाने सम्पूण जानकारी