Amit Chandra Hacker Rajasthan: राजस्थान के एक 21 वर्षीय छात्र ने एक बड़ा कांड कर दिया है। दुनिया का सबसे बड़ा हैकर बनने के चक्कर में उसने भारत सरकार और प्राइवेट सेक्टर का संवेदनशील डेटा डार्क वेब पर बेच दिया, छात्र ने दुनिया का सबसे बड़ा हैकर बनने का सपना देखा था, लेकिन उसका सपना अब टूट गया है। राजस्थान के रहने वाले इस 21 वर्षीय छात्र ने भारत सरकार और प्राइवेट सेक्ट का संवेदनशील डेटा डार्क वेब पर बेच दिया था जैसे ही राजस्थान पोलिस को भनक लगी उन्होंने तुरंत आरोपी को अपने गिरफ्त में ले लिया |
आरोपी की पहचान
आरोप का नाम है अमित चंद, उम्र 21 वर्ष है, अमित श्रीगंगानगर जिले के गांव 49 एफ का रहने वाला है मीडिया के मुताबित पता चला है की उसके पिताजी दुबई में कार्य करते है आरोपी के मुताबित उसका बचपन से सबसे बड़ा सपना हैकर बनने का था वह दुनिया का सबसे बड़ा हैकर बनना चाहता था इसके चलते वह गलत रास्ते पर चल दिया और उसने विभिन्न देशों का संवेदनशील डेटा चुराया और उसे डार्क वेब पर बेच रहा था।
कैसे बना हैकर?
अमित ऑनलाइन गेमिंग का बड़ा शौकीन था। 2018 से वह ऑनलाइन गेम खेल रहा था और उसे ऑनलाइन गेम खेलने की लत लग गई। इंटरनेट पर गेम्स के बारे में खूब ढूंढता देखता रहता था यही से उसने फिर यूट्यूब पर ढूढ़ना शुरू किया वहां से उसे डार्क वेब का पता चला और फिर उसकी रूचि डार्कवेब के प्रति बढ़ती चली गयी उसके सपने के मुताबित यह सच सा लगने लगा और फिर उसने डार्कवेब से ही हैकिंग सीखा और कई भारतीय व विदेशी कंपनियों के देता को चोरी किया और फिर उस डेटा का वह गलत इस्तेमाल करके उन्हें डार्कवेब पर बेचने लगा |
क्या है डार्क वेब
डार्क वेब इंटरनेट की एक ऐसी दुनिया है जिसके बारे में बात करने से लोग कतराते हैं। इसमें वैध और अवैध काम दोनों होते हैं और यहां से चुराए हुए डाटा का भी दाम लगाया जाता है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हम केवल इंटरनेट का 5 प्रतिशत हिस्से के बारे में जानते है बाकी का 95 प्रतिशत डार्क वेब में छुपा हुआ है डार्क वेब पर सारी ख़ुफ़िया जानकरी बेचीं जाती है क्रेडिट कार्ड डिटेल, बैंक डिटेल, ड्रग्स और कई इलीगल डिटेल्स या चीजों को बेचा जाता है
डार्क वेब की इस दुनिया में कोई कानून नहीं होता, क्योंकि इसका एक्सेस वीपीएन से होता है और इसे सेफ सर्वर से एक्सेस किया जाता है।
Conclusion
इस घटना के संबंध में थाने पर रिपोर्ट दर्ज कर उसपर कार्रवाई की जा रही है। यह एक और मामला है जो हमें डार्क वेब की खतरनाकता के बारे में सोचने पर मजबूर करता है. अधिक जानकरी के लिए आप दी लल्लनटॉप का ऑफिसियल वीडियो का सहारा भी ले सकते है |
इन्हे भी पढ़े
- NSA के नाम पर खुलेआम हो रही है धोखाधड़ी, गुरूजी ने अपने वीडियो में बताया, कैसे बचे
- Dolly Chaiwala Bill Gates Viral Video: मामूली चाय वाले के साथ आये बिल गेट्स, बना डाली रील
- YODHA Official Trailor: बॉलीवुड की किस्मत बदल देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म, जाने कब होगी रिलीज़
- Anti Sleeping Pills: ख़तरनाक दवाई, जिन्हें खाकर स्टूडेंट्स अपना फोकस बढ़ा रहे हैं
- End of Paytm: पहले सरकार ने ही उठाया, फिर जमीन पर पटक मारा Paytm को
- जानिए कैसे रूस, यूक्रेन से युद्ध लड़ने के बाद यूरोप का सबसे अमीर देश बन गया
- BlackRock विश्व की सबसे पॉवरफुल कंपनी, अम्बानी, अडानी सब इनकी जेब में
- कंप्यूटर मार्केट में आई बड़ी गिरावट! Lenovo, Dell को पछाड़ यह कंपनी हुई सबसे आगे
- Google Pay Sound Box अब सबको फ्री मे मिलेगा ,देखे कैसे करे बुकिंग
- Google Pay SoundPod: अब Paytm, PhonePe की छूटी,आ गया गूगल का अपना Google Pay Sound Box