IPS Abhishek Verma: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक पार्किंग कर्मचारी को लेकर अवैध वसूली के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने साधा वर्दी में जांच की शुरुआत की। जिस पर पार्किंग कर्मचारी ने दिन-ब-दिन अलग-अलग शुल्क लेने की बात सामने आयी, व पार्किंग कर्मचारी ने उनसे “कहा कायदे में रहो” SP ने किया वीडियो रिकॉर्ड और इसके बाद जांच के दौरान कई गलतियां सामने आईं |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ट्रेंडिंग न्यूज़ के एक और फ्रेश आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको उत्तरप्रदेश हापुड़ जिले में अवैध पार्किंग वसूलने के मामले के बारे में जानकरी देंगे साथ ही साथ आपके साथ वह वीडियो भी साझा करेंगे जिसमे एक पार्किंग कर्मचारी द्वारा SP साहब को कहा गया “कायदे में रहो” वीडियो नीचे दिया गया है |
कहाँ का है मामला
कानून व्यवस्था में चलने की बात कहने वाला पार्किंग का एक कर्मचारी है और जिसे कायदे से चलने के लिए कहा जा रहा है वह एक आईपीएस अधिकारी और एक जिले का एसपी है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में यह मामला सामने आया है।
अवैध वसूली का खुलासा
गढ़ मुक्तेश्वर क्षेत्र में श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। इस पर जिले के एसपी ने इसकी जांच करने का फैसला किया और निकल पड़े। उन्होंने असलियत को कैमरे पर भी रिकॉर्ड किया, एसपी साहब ने ब्रजघाट की एक पार्किंग में जाकर देखा तब उन्हें पता की कैसे 50 रुपए की पार्किंग पर्ची उससे ज्यादा पैसे वसूले जा रहे थे तथा अन्य जिलों और राज्यों से आने वाले गाड़ी वाहन चालकों से अवैध रूप से 100 रुपए तक की वसूली हो रही थी। इस पर एसपी साहब IPS Abhishek Verma ने कड़ी कार्रवाई की।
जांच का परिणाम
इस मामले में फरार पार्किंग ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। अवैध वसूली और डरा-धमकी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
Credit: यह जानकारी the लल्लनटॉप यूट्यूब चैनल माध्यम से उठाई गयी है अधिक जानकरी के लिए आप उनका ओफ्फ्सिअल यूट्यूब चैनल देख सकते हो |
इन्हे भी पढ़े
- खुशखबरी! UP Police परीक्षा हुई निरस्त, 6 महीने के अन्दर होगा Exam, योगी जी ने ट्वीट कर दी जानकारी
- ‘फोटो 2, नाम 2, प्रवेश पत्र 2 लेकिन इंसान 1’ फर्ज़ीवाड़े में यह युवक सबका बाप निकला
- असली और नकली पनीर पहचाने इन तरीकों से और सेहत की बर्बादी से बचें
- बीजेपी महिला MLA पर भड़के IPS अधिकारी, MLA पर खालिस्तानी बोलने का लगा इल्जाम
- जानिए कैसे रूस, यूक्रेन से युद्ध लड़ने के बाद यूरोप का सबसे अमीर देश बन गया