Triumph Speed 400- जिस तरह 2023 के बचे हुए दिन निकलते जा रहे है और नया साल आने की कगार पर है उसी को देखते हुए इस समय भारतीय बाजारों में सभी कंपनी की बाइकों का बहुत बड़ा मेला लगा है इस समय मोटरसाइकिल की हर एक कंपनी अपनी बाइक के हर एक मॉडल पर एक से बढ़कर एक धांसू ऑफर दे रही है ताकि उनकी बाइक नये साल पर ज्यादा से ज्यादा सेल हो | उन्ही में से एक बाइक Triumph Speed 400 है जी हां दोस्तों इस समय यह बाइक मार्केट में काफी अच्छी छूट के साथ मिल रही है और यह छूट केवल कुछ दिनों के लिए है |
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ऑटोमोबाइल के एक और नए आर्टिकल में, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Triumph Speed 400 बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसमे आपको इस बाइक का Price , Discount Price , Design and Look , Features , Engine , Suspension and Break , Specification से सम्बंधित जानकारी मिलेगी |
Triumph Speed 400 Price & Discount Price
Triumph Speed 400 बाइक एक बहुत ही शानदार और स्टाइलिश बाइक है जब इस साल जुलाई में ट्राइंफ (Triumph) ने बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के साथ ज्वाइंट वेंचर में Speed 400 को लॉन्च किया था। तब लांच होने के समय इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 2.33 लाख रूपए एक्सशोरूम थी उसके साथ ही पहले 10,000 ग्राहकों के लिए अतिरिक्त 10,000 रुपये की विशेष छूट की घोषणा भी की गई थी। अब कंपनी ने डिस्काउंट अवधि को ईयर-एंड ऑफर के तौर पर बढ़ाने का फैसला किया है।
अब इस महीने यानि दिसंबर के महीने में जितने भी दिन वाकि रह गए है उन सभी दिनों पर Triumph अपनी शानदार बाइक रोडस्टर पर 10,000 रूपए की छूट दे रही है इस छूट की अंतिम तिथि 31/12/2023 है उसके अगले दिन यानि 01/01/2024 से यह बाइक अपनी पुरानी रेट यानि 2.33 लाख रूपए में ही सेल होगी |
Triumph Speed 400 Features
अगर इस बाइक के फीचर्स पर नजर डाली जाये तो बता दे इसमें आपको सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, ड्यूल चैनल ABS, फुली एलईडी लाइट, एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट, एनालॉग प्लस डिजिटल मीटर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते है इसके अलावा 17 इंच के कास्ट एल्युमिनियम व्हील, टार्क असिस्ट क्लच, बेस्ट राइडिंग पोजीशन, एंटी थेफ़्ट इमोबीलाइजर , सिक्योरिटी चिप वाली चाबी जैसे फीचर्स देखने को मिलते है |
Triumph Speed 400 Engine
अगर इस बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में 398.15cc लिक्विड-कूल्ड, 4-वाल्व, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन को संचालित किया गया है यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 40 PS की अधिकतम पावर और 6,500 आरपीएम 37.5 Nm का अधिकतम पीक टार्क जनरेट करता है जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है |
Triumph Speed 400 Mileage
अगर इस शानदार बाइक के माइलेज के ऊपर चर्चा करे तो बता यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 30kmpl का माइलेज आराम से दे देती है इस बाइक में 13L लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिलता है और इस बाइक का वजन लगभग 176 किलोग्राम है |
Triumph Speed 400 Break & Suspension
इस बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर से सम्बंधित कार्यो की बात करे तो बता दें इस बाइक में दो सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है आगे की ओर 43mm USD बिग पिस्टन फोर्क्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ गैस मोनोशौक RSU प्रीलोड एडजस्टमेंट सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है | ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाये दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है |
Triumph Speed 400 Features & Specifications
Engine Type | Liquid-cooled, 4 valve, DOHC, single-cylinder |
Displacement | 398.15 cc |
Max Power | 40 PS @ 8000 rpm |
Max Torque | 37.5 Nm @ 6500 rpm |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
ABS | Dual Channel |
Speedometer | Analouge |
Fuel Capacity | 13 L |
Clutch | Wet, multi-plate, slip & assist |
Gear Box | 6-speed |
Cooling System | Liquid Cooled |
Body Type | Crulser Bikes |
Emission Type | bs6-2.0 |
Mileage | 30 kmpl |
Also Read :-