IDC की ओर से जारी रिपोर्ट में डेस्कटॉप, नोटबुक, और वर्कस्टेशन की हुई शिपमेंट्स के अलग-अलग आंकड़े जारी किए गए हैं। जिसमें डेस्कटॉप शिपमेंट्स में 6.7 प्रतिशत की ईयर ओवर ईयर ग्रोथ दर्ज की गई है। नोटबुक शिपमेंट्स में 11.2 प्रतिशत की गिरावट आई है। साथ ही वर्कस्टेशन मार्केट में 14 प्रतिशत की गिरावट Record की गई है। Consumer और Comercial सेग्मेंट में भी गिरावट रिकॉर्ड की गई है। वहीं एजुकेशन, और गवर्नमेंट सेक्टर में बढ़ोत्तरी हुई है।
PC मार्केट में कंपनियों की परफॉर्मेंस की बात की जाए रिपोर्ट के अनुसार, HP यहां सबसे आगे है जिसके पास 31.5 प्रतिशत का मार्केट शेयर है। इसके डेस्कटॉप का मार्केट में 25.1 प्रतिशत शेयर है जबकि नोटबुक का 33.8 प्रतिशत मार्केट शेयर लिया है। Lenovo यहां दूसरे स्थान पर है, जिसके पास 16.7 प्रतिशत का मार्केट शेयर है। कंपनी ने ईयर ओवर ईयर 17.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
Dell अपने तीसरे नम्बर के स्थान पर 15.5 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ मौजूद है। कंपनी को 16.1 प्रतिशत की ईयर ओवर ईयर ग्रोथ यहां हासिल हुई है। इसके कमर्शिअल डेस्कटॉप की मांग में बढ़ोत्तरी देखी गई है। ASUS यहां पर पांचवें नम्बर पर आती है जिसका मार्केट शेयर 7.9 प्रतिशत है। ईयर ओवर ईयर इसे 24.5 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। Acer Group का मार्केट शेयर 12.3 प्रतिशत है और यह चौथे स्थान पर है। कंज्यूमर सेग्मेंट में कंपनी को दूसरा स्थान मिला है जो कि 15.1 प्रतिशत के साथ HP के बाद आती है।